बॉलीवुड के दो पावर कपल्‍स का है ये राजसी घर, संस्‍कार और सम्‍मान हैं यहां की परंपरा

Medha Chawla

Dec 9, 2024

मुंबई के जुहू इलाके में एक ऐसा बंगला है, जो पूरे शहर के सबसे शानदार घरों में गिना जाता है।

Credit: Instagram

ये आलीशान घर है हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े कलाकारों का जिसकी नींव संकारों पर टिकी है।

Credit: Instagram

करोड़ों के इस बंगले का नाम है, जलसा जहां अमिताभ-जया और अभ‍िषेक-ऐश्‍वर्या रहते हैं।

Credit: Instagram

बॉलीवुड डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने 80 के दशक में ये बंगला अमिताभ बच्चन को गिफ्ट किया था।

Credit: Instagram

लकड़ी के बड़े दरवाजे से भीतर घुसते ही बच्चन का पोडियम दिखता है जहां से वो फैंस से मिलते हैं।

Credit: Instagram

अंदर जलसा के लिविंग रूम में तुर्की कालीन बिछी है, साथ में कई पेंटिंग्स और मूर्तियां हैं।

Credit: Instagram

बंगले में एक क्रीम और भूरे रंग का स्टडी रूम भी है, जिसमें बिग बी अपने काम करते हैं।

Credit: Instagram

प्राचीन कलाकृतियों के साथ इस घर में एक मॉडर्न जिम और रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी है।

Credit: Instagram

जलसा के पीछे पेड़ पौधों से भरा एक गार्डन है जहां बच्चन का परिवार साथ में समय बिताता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सफलता की गारंटी देते है Sardar Vallabhbhai Patel के ये अनमोल विचार, आज ही बांध लें गांठ

ऐसी और स्टोरीज देखें