कभी बिकिनी में तो कभी न्यूड होकर करती है योगा, शरीर को कहीं से भी मोड़ लेती हैं Natasha
कुलदीप राघव
कौन हैं नताशा नोएल
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस डेट पर मिलिए नताशा नोएल से। 29 साल की नताशा नोएल अजीबोगरीब योगा के लिए जानी जाती हैं। कभी वे न्यूड योगा करती हैं तो कभी बिकनी में।
Credit: Instagram
गजब के करतब
योग पर नताशा का अभ्यास इस कदर है कि वो जहां से मन करे अपने शरीर मोड़ लेती है। नताशा का इंस्टाग्राम अकाउंट योगा के अलग अलग पोज और वीडियोज से भरा हुआ है।
Credit: Instagram
योग से कमाया नाम
नताशा ने बहुत कम समय में ही अपना नाम कमाया है और वह अपने को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं।
Credit: Instagram
सड़क पर करने लगती हैं योग
ताशा कहती हैं कि उनका जहां भी मन करता है वे शुरू हो जाती हैं। वे बेहद तंग जगह में ऐसे हैरतअंगेज योगा पोज करती हैं जिसके बारे में सोचना भी आम लोगों के बस में नहीं होता।
Credit: Instagram
खिड़की की जगह में योगा
नताशा बेहद कम जगह में भी योगा कर सकती हैं। वह चाहे खिड़की की बेहद तंग जगह हो या ड्राइंग रूम का सोफा हो।
Credit: Instagram
फ्लैक्सिबल बॉडी
नताशा की बॉडी बेहद फ्लैक्सिबल है और यही वजह है कि वे खुद को किसी भी तरह से मोड़ लेती हैं।
Credit: Instagram
हैरतअंगेज योगा पोज
नताशा ने ऐसे-ऐसे योगा पोज सीखें, जिसे करना बड़े-बड़ों के लिए आसान नहीं होता।
Credit: Instagram
लाखों फॉलोअर्स
इंस्ट्राग्राम पर नताशा के 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि फेसबुक पर भी उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या लाखों में है।
Credit: Instagram
करती हैं वीडियोज शेयर
रेलवे ट्रैक, ऑटो, सड़क, ट्रेन, पहाड़, मेट्रो ट्रेन के सफर के दौरान नताश नोएल योगा कर लेती हैं और फोटोज/वीडियोज शेयर कर लोगों को प्रेरित करती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: अगर भाभी को करना है इंप्रेस, दें ये स्पेशल निकनेम