IPL में नए तेवर के साथ दिखेंगे किंग कोहली, अंदाज के आगे बाकी सब क्लीन बोल्ड

Mar 19, 2024

अवनि बागरोला

आईपीएल 2024

22 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल 2024 की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में विराट कोहली का बदला अवतार देख हर कोई हैरान हो गया है।

Credit: Instagram

विराट का नया लुक

IPL 2024 से पहले विराट कोहली ने आलिम हकीम से बहुत ही किलर लुक वाला हेयरकट करवाया है।

Credit: Instagram

Holi rangoli designs

लग रहें कमाल

विराट ने खास हाई फेड कट वाली हेयर स्टाइल में बाल कटवाएं हैं, जो उनके चेहरे पर काफी सूट कर रहे हैं।

Credit: Instagram

लेयर्स कट

विराट ने तीन लेयर्स वाले स्टाइल में बाल कटवाएं हैं, आइड-साइड से बहुत छोटे और बीच में उनके बाल पहले जैसे ही हैं।

Credit: Instagram

पीछे से रखें लंबे

विराट का शार्प शॉट हेयरकट लुक बहुत ही कमाल का लग रहा है। उन्होने बालों को पीछे से फ्रिंज स्टाइल में लंबा ही रखा है।

Credit: Instagram

आईब्रो स्लिट

कातिल हेयरकट के साथ विराट ने आईब्रो में भी स्लिट कट करवाया है।

Credit: Instagram

एजी लुक

नए हेयरस्टाइल और बीयर्ड वाले लुक में विराट का चेहरा काफी एजी लग रहा है।

Credit: Instagram

टी 20 से पहले

विराट ने टी 20 से पहले भी खूब वायरल हेयरकट करवाया था। स्पाइक्स और हाई फेड लेयर कट में वे कमाल लग रहे हैं।

Credit: Instagram

करता है सूट

बेशक ही विराट के चेहरे पर इस तरह की हेयरस्टाइल काफी सूट करती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नाती-पोतों को पलकों पर बिठाकर रखते हैं ये अरबपति दादा, यूं ही न्योछावर कर देते हैं करोड़ों

ऐसी और स्टोरीज देखें