Jan 14, 2024

गजब लाल लहंगा पहन पति की बाहों में सिमटी आमिर की बेटी, तैयार होने में लगे थे इतने महीने

अवनि बागरोला

आमिर खान की बेटी आयरा खान और दामाद नुपुर शिखरे का बीती शाम मुंबई के एनएमएसीसी ग्राउंड पर बहुत ही ग्रांड रिसेप्शन हुआ।

Credit: Instagram

IRCTC Thailand Package

रिसेप्शन के लिए आयरा ने बहुत ही खास सिंदूरी लाल रंग का हैवी वर्क लहंगा पहना था।

Credit: Instagram

Mata Vaishno Devi Package

दुल्हन अवतार

आयरा का दुल्हन अवतार ट्रेडिशनल तो मॉडर्न लुक का बेहतरीन कॉम्बिनेशन था। आयरा संग नुपुर की काली सीक्वेंस की शेरवानी भी कुछ कम नहीं लग रही थी।

Credit: Instagram

बारीक काम

आयरा के लाल लहंगे पर बहुत ही हैवी गोल्डन जरी एम्ब्रॉयडरी और स्टोन मोती वर्क था।

Credit: Instagram

चोली थी कमाल

घेरदार लहंगे के साथ आयरा ने हॉल्टर बोट नेक और फिट बस्ट वाली कट स्लीव्स की चोली पहनी थी।

Credit: Instagram

दुपट्टा डिजाइन

आयरा ने बैक साइड प्रिंसेस फॉलिंग स्टाइल में लाल शिफॉन जॉर्जेट का गोल्ड एम्ब्रॉयडरी और पत्ती बॉर्डर वाला दुपट्टा कैरी किया था।

Credit: Instagram

डिजाइनर बैक

क्लासिक रॉयल लहंगे के साथ की चोली का बैक भी खिड़की वाला था। इस पूरे मास्टरपीस को बनने में करीब 300 घंटे लगे थे।

Credit: Instagram

बनने में लगे इतने महीने

आयरा का वेडिंग लहंगा डिजाइनर मोनाली रॉय ने डिजाइन किया था। जिसे बनने में करीब 7 महीनों का समय लगा था।

Credit: Instagram

बाप-बेटों का लुक

आमिर और जुनैद ने बढ़िया कॉलर नेक वाला कुर्ता पजामा पहना था। तो छोटे भाई आजाद कोट पेन्ट में अच्छे लग रहे थे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: N अक्षर से क्यूट से बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें