Jan 10, 2024
Credit: Instagram
आयरा के नीले लहंगे और लाल ओढनी के साथ नुपुर का ब्लेजर लुक भी अच्छा लग रहा था।
आयरा के लहंगे पर खास सिल्वर स्टोन और सीक्वेंस की एम्ब्रॉयडरी थी। लहंगे के साथ आयरा ने मैरून साटन वेलवेट का केप भी कैरी किया था।
आयरा ने लहंगा चोली के साथ केप गाउन जैसा जैकेट स्टाइल किया था। जिसपर टोपी भी थी, आयरा संगीत के लिए पति नुपुर का हाथ पकड़े स्टेज पर आईं थीं।
लहंगे के साथ आयरा ने फ्रेंच ब्रेड के साथ बाल एक तरफ खुले रखे थे, जो लहंगे के साथ काफी मॉडर्न लुक दे रहा था।
आयरा ने लहंगे पर दुपट्टे के बजाय नए स्टाइल की वेलवेट जैकेट पहनी थी। न्यू ब्राइड्स ऐसे अपना वेडिंग लहंगा भी स्टाइल कर सकती हैं।
संगीत के वेलवेट साटन हुडी टाइप गाउन जैकेट में आयरा काफी प्यारी लग रही थीं। वे बच्चों की किताब वाली रेड राइडिंग हुड से मेल खा रही थीं।
मेहंदी के लिए आयरा ने सफेद हॉल्टर नेक वाला चिकनकारी स्लिट कट गाउन क्यूट अंदाज में स्टाइल किया था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स