Jan 12, 2024
Credit: Instagram
बिटिया की शादी में आमिर बहुत इमोशनल दिखे, वाइट वेडिंग के लिए आमिर ने काला थ्री पीस पहना था।
आयरा ने बोट नेक नेक और हल्की सी थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाला गाउन पहना था।
आयरा के सिंपल और सुंदर लुक वाले गाउन की स्लिट कट बैलून स्लीव्स बहुत ही अनोखा लुक दे रही थी।
सिंपल गाउन के साथ आयरा ने मैचिंग वाइट बैली शूज पहने थे।
आयरा की वेडिंग वेल और फ्रेंच ब्रेड के साथ वाला मेसी बन भी लुक को गजब कॉम्पलीमेंट कर रहा था।
नुपुर ने शादी के लिए बेज कोट पेन्ट पहना था, वहीं आयरा की सास ने पीच साड़ी को डिजाइनर हॉल्टर नेक ब्लाउज संग स्टाइल किया था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स