Jan 12, 2024

लाल साड़ी लहंगा छोड़ सफेद कपड़ों में दुल्हन बनीं आमिर की बेटी, लुक देख पापा भी रो पड़े

अवनि बागरोला

आमिर खान की लाडली बिटिया आयरा ने बहुत ही ग्रांड अंदाज में उदयपुर में बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी की।

Credit: Instagram

Saturday Morning Wishes

मुस्लिम आयरा और हिंदू नुपुर ने बहुत ही ड्रीमी लुक वाली वाइट क्रिश्चियन वेडिंग की, शादी के लिए आयरा ने एकदम विदेशी लुक फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

IRCTC MP Package

आयरा ने लाल लहंगा या साड़ी नहीं सफेद डिजाइनर कट वाला गाउन पहन शादी की है।

Credit: Instagram

IRCTC Sri Lanka PKG

पापा बेटी

बिटिया की शादी में आमिर बहुत इमोशनल दिखे, वाइट वेडिंग के लिए आमिर ने काला थ्री पीस पहना था।

Credit: Instagram

ऐसा था लुक

आयरा ने बोट नेक नेक और हल्की सी थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाला गाउन पहना था।

Credit: Instagram

स्लीव्स डिजाइन

आयरा के सिंपल और सुंदर लुक वाले गाउन की स्लिट कट बैलून स्लीव्स बहुत ही अनोखा लुक दे रही थी।

Credit: Instagram

क्यूट लुक

सिंपल गाउन के साथ आयरा ने मैचिंग वाइट बैली शूज पहने थे।

Credit: Instagram

वेल फैशन

आयरा की वेडिंग वेल और फ्रेंच ब्रेड के साथ वाला मेसी बन भी लुक को गजब कॉम्पलीमेंट कर रहा था।

Credit: Instagram

दामाद जी

नुपुर ने शादी के लिए बेज कोट पेन्ट पहना था, वहीं आयरा की सास ने पीच साड़ी को डिजाइनर हॉल्टर नेक ब्लाउज संग स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: T अक्षर से क्यूट से बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें