Dec 25, 2024

लेदर जैकेट असली है या नकली? इन ट्रिक से करें पहचान

Ritu raj

न्यू ट्रेंड

फैशन की दुनिया में हर साल नए कपड़े ट्रेंड में छाए रहते हैं।

Credit: iStock

लेदर जैकेट का ट्रेंड

लेकिन पिछले कई सालों से एक चीज का ट्रेंड कभी पुराना नहीं हुआ है तो वो है लेदर जैकेट का।

Credit: iStock

क्लासी लुक

लेदर की जैकेट आज भी क्लासी लुक के लिए कैरी की जाती है।

Credit: iStock

हर किसी की पसंद है लेदर जैकेट

पुरुषों के साथ-साथ अब तो महिलाएं भी लेदर की जैकेट पहनकर अपना खूबसूरत अंदाज दिखाती हैं।

Credit: iStock

शरीर को रखते हैं गर्म

ये देखने में तो स्टाइलिश लगते ही है और साथ ही ये शरीर को सर्दी से भी बचाते हैं।

Credit: iStock

डुप्लीकेसी

लेकिन इन दिनों मार्केट में हर चीज की डुप्लीकेसी हो रही है। इन्हीं में लेदर भी शामिल है। ऐसे में यहां हम कुछ ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से असली लेदर की पहचान कर सकते हैं।

Credit: iStock

गंध से करें पहचान

असल लेदर से मिट्टी जैसी खुशबू आती है। जबकि नकली चमड़ा आमतौर पर एक रासायनिक गंध छोड़ता है।

Credit: iStock

छूकर देखें

असली चमड़ा मुलायम, लचीला और गर्म महसूस होता है, जबकि नकली चमड़ा आमतौर पर ठंडा, कठोर और चिकना लगता है।

Credit: iStock

पानी के साथ करें टेस्ट

असली चमड़ा पानी को सोख लेता है, जिससे यह थोड़ा गीला और सूखने पर मुलायम हो जाता है। जबकी नकली चमड़ा पानी नहीं सोख पाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सर्दियों में शरीर को गर्म रखता है ये लड्डू, पहाड़ी घोड़े जैसी ताकत के लिए आज ही बनाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें