मुकेश अंबानी की बड़ी समधन के आगे नीता जी भी भरती हैं पानी, गजब है ईशा की सास का देसी अंदाज

Dec 8, 2024

Avni Bagrola

ईशा की सासू मां स्वाति पीरामल भी खूबसूरती से लेकर स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

ट्रेडिशनल लाल नारंगी बांधनी साड़ी में बेशक ही स्वाति जी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Credit: Instagram

सिल्क बनारसी साड़ी तो डबल ड्रेप लुक भी अंबानियों की समधन पर खूब जच रहा है।

Credit: Instagram

स्वाति जी का ये लहंगा शॉर्ट कुर्ती और दुपट्टे वाला लुक भी खूब वायरल हुआ था।

Credit: Instagram

फ्लोरल पैटर्न की साड़ियां तो बैगनी रंग मिसेज पीरामल पर सबसे ज्यादा खिलता है।

Credit: Instagram

बहू के घर की शादी में स्वाति जी ने गुलाबी नीले रंग का लहंगा पहना था। जो बेहद शानदार है।

Credit: Instagram

गाउन वाली मॉडर्न ट्रेडिशनल ड्रेस में भी स्वाति जी समधन नीता को कांटे की टक्कर दे रही हैं।

Credit: Instagram

लाल रंग की चटक साड़ी और दो दुपट्टा ड्रेप लुक भी गजब लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

सिंपल और सुंदर लुक वाली ये साड़ी भी बहुत ही ज्यादाल कमा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खीर या स्वीट डिश हो गई है ज्यादा मीठी तो ना हों निराश, चुटकी में कम होगी मिठास

ऐसी और स्टोरीज देखें