Srishti
Dec 22, 2024
हाल ही में NMACC आर्ट्स कैफे की ओपनिंग हुई, जिसमें अंबानी की पूरी फैमिली और बॉलीवुड के कई हसीन सितारे नजर आए।
Credit: instagram
इस फंक्शन में बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भी काफी स्टाइल में एंट्री मारी।
Credit: instagram
जान्हवी की चमकती ड्रेस और लहराती जुल्फों को देख मानों फैंस की निगाहें थम सी गईं।
Credit: instagram
इस फंक्शन के लिए जान्हवी कपूर ने मछली जैसे कपड़े पहने, जो दिखने में काफी ज्यादा यूनिक और क्लासी लग रहे हैं।
Credit: instagram
जान्हवी की ये शॉर्ट ड्रेस oscar de la renta के स्प्रिंग/समर 2025 कलेक्शन की है।
Credit: instagram
इस sequin scalop कॉकटेल ड्रेस पिंक को देख हर कोई इसकी कीमत जानना चाहता है तो बता दें कि ऑफिसियल साइट पर ये 7.6 लाख की है।
Credit: instagram
जान्हवी की ड्रेस से भी ज्यादा उनके हाई हिल्स ने लोगों को इंप्रेस किया। एक्ट्रेस louboutin world की रोसैल स्टॅस 100mm सिल्वर सैंडल में पोज देती नजर आईं।
Credit: instagram
जान्हवी यहां मछली जैसी ही नैचुरल ब्यूटी बनकर पहुंची। उनके चेहरे पर नो मेकअप लुक दिखा। बस लिप्स पर मैचिंग शेड की लिपस्टिक थी।
Credit: instagram
जान्हवी को इस तरह की सिक्विन और स्कैलुप ड्रेस काफी पसंत आती है, जिससे जलपरी जैसा इफेक्ट मिलता है। आपने पहले भी उन्हें ऐसी ड्रेसेस में जरूर देखा होगा।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स