Jun 12, 2024
श्रीदेवी की लाडली बेटी जान्हवी कपूर अपनी फिल्म और खूबसूरती, स्टाइल को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं।
Credit: instagram
इन दिनों जान्हवी अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेस माही' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान वो काफी स्टाइलिश लुक्स में नजर आ रही हैं।
Credit: instagram
फिल्म प्रमोशन के दौरान ही एक इंटरव्यू में जान्हवी ने अपने कपड़ों को लेकर काफी बड़ा खुलासा किया है।
Credit: instagram
जान्हवी ने बताया कि वो उर्फी जावेद की तरह ही मैथर्ड फैशन फॉलो कर रही हैं।
Credit: instagram
जान्हवी ने खुलकर बताया कि वो भाड़े के कपड़े और जुलरी पहनती हैं।
Credit: instagram
दरअसल, जान्हवी की स्टाइलिस्ट ही उनके सारे रेंटेड आउटफिट्स पसंद करती है।
Credit: instagram
जान्हवी के अनुसार उनके ज्यादातर कपड़े और गहने भाड़े के होते हैं। कभी-कभी ही वो अंगूठी और जूते अपने पहनती हैं।
Credit: instagram
जान्हवी ने उस इंटरव्यू में भी जो शर्ट पहनी थी वो भी किराए पर ली हुई थी जो उन्हें इवेंट के बाद लौटानी होती है।
Credit: instagram
जान्हवी के अनुसार उन्हें जब कुछ आउटफिट्स कस्टमाइज भी करने होते हैं तो वो रेंट पर चीजें लेती हैं और फोटोज खत्म होने के बाद लौटा देती हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स