Oct 11, 2022

जाह्नवी कपूर के साड़ी लुक्स देख हो जाएंगे फिदा​

माधव शर्मा

जाह्नवी को बेहद पसंद है साड़ी

इस फोटो को अपलोड करते हुए जाह्नवी ने लिखा है, 'क्या मैं हमेशा साड़ी पहकर रह सकती हूं'। जाह्नवी को साड़ी पहनना काफी पसंद है।

Credit: Timesnow Hindi

ब्लैक साड़ी में किलर लुक

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के साथ साथ फैशन आइकन के रूप में भी जानी जाती हैं।

Credit: Timesnow Hindi

हरी साड़ी में जाह्नवी

जाह्लवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वह आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं।

Credit: Timesnow Hindi

जाह्नवी का लाजवाब लुक

जाह्नवी पीली साड़ी में काफी लाजवाब लग रही हैं। उनका यह लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Credit: Timesnow Hindi

फ्लोरल साड़ी में दिखीं कमाल

जाह्नवी की यह प्लोरल साड़ी काफी कमाल लग रही है। कई फैंस जाह्नवी का यह लुक रीक्रिएट करने की भी कोशिश कर रहे हैं।

Credit: Timesnow Hindi

दिवाली पर पहनी ये साड़ी

लास्ट ईयर दिवाली पर जाह्नवी ने यह पीले रंग की साड़ी पहनी थी। यह साड़ी जाह्नवी पर काफी सूट कर रही है।

Credit: Timesnow Hindi

पिंक साड़ी में कमाल लुक

'धड़क' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर का पिंक साड़ी में यह लुक काफी अच्छा लग रहा है।

Credit: Timesnow Hindi

रेड साड़ी में बिखेरा जलवा

जाह्नवी ने रेड साड़ी में अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि उनका साड़ी पहनने का सपना अब पूरा हो रहा है।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: अब आपके बाल भी होंगे लंबे और मजबूत, अपनाएं ये बेहतरीन आयुर्वेदिक नुस्खे