रामायण के इस योद्धा के नाम पर जसप्रीत बुमराह ने रखा बेटे का नाम, जानें मतलब

कुलदीप राघव

Sep 6, 2023

पिता बने बुमराह

भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में पिता बने हैं।

Credit: Instagram

Jawan Movie Review

बेटे को दिया जन्म

जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है।

Credit: Instagram

Janmashtami Puja Time Today

बेटे का नाम रखा

जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना ने मिलकर बेटे का नाम चुन लिया है।

Credit: Instagram

रामायण से प्रेरित नाम

दोनों ने अपने नवजात बेटे का नाम रामायण के इस योद्धा के नाम पर रखा है।

Credit: Instagram

नाम रखा अंगद

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने अपने बेटे का नाम अंगद रखा है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।

Credit: Instagram

बाहुबली थे अंगद

अंगद रामायण के महान योद्धा और बाली के पुत्र थे। जब वह लंका गए थे तो उनके पैर को कोई हिला नहीं सका था।

Credit: Instagram

अंगद का अर्थ

अंगद का अर्थ होता है बाजूबंद। इसका मललब है वो चीज जो अंग को शोभा दे।

Credit: Instagram

लक्ष्मण जी के पुत्र अंगद

कहते हैं कि लक्ष्मण जी के एक बेटे का नाम भी अंगद था। वहीं दुर्योधन की सेना में भी अंगद का जिक्र मिलता है।

Credit: Instagram

कैसा होगा स्वभाव

अंगद नाम रखने से बच्चा निडर, निर्भीक, साहसी और बलवान होगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कान्हा मन खूब भाएगा आपका श्रृंगार, जन्माष्टमी पर पहनें राधा रानी जैसे ये लहंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें