Sep 25, 2024

अब जो रिश्तों में बंधा हूं तो.., जज्बातों के रंग को और हरा कर देंगे जौन एलिया के ये शेर

Suneet Singh

शहर

हमला है चार सू दर-ओ-दीवार-ए-शहर का, सब जंगलों को शहर के अंदर समेट लो।

Credit: facebook

सफर

इक अजब आमद-ओ-शुद है कि न माज़ी है न हाल, 'जौन' बरपा कई नस्लों का सफ़र है मुझ में।

Credit: facebook

साया

सारी गली सुनसान पड़ी थी बाद-ए-फ़ना के पहरे में, हिज्र के दालान और आँगन में बस इक साया ज़िंदा था।

Credit: facebook

परिंदे

अब जो रिश्तों में बंधा हूं तो खुला है मुझ पर, कब परिंद उड़ नहीं पाते हैं परों के होते।

Credit: facebook

खुदा

हर शख़्स से बे-नियाज़ हो जा, फिर सब से ये कह कि मैं ख़ुदा हूँ।

Credit: facebook

रुहानी

अब तो उस के बारे में तुम जो चाहो वो कह डालो, वो अंगड़ाई मेरे कमरे तक तो बड़ी रूहानी थी।

Credit: facebook

दरमियां

ये वार कर गया है पहलू से कौन मुझ पर, था मैं ही दाएँ बाएँ और मैं ही दरमियाँ था।

Credit: facebook

हासिल-ए-कुन है ये जहान-ए-ख़राब, यही मुमकिन था इतनी उजलत में।

Credit: facebook

साया

सारी गली सुनसान पड़ी थी बाद-ए-फ़ना के पहरे में, हिज्र के दालान और आँगन में बस इक साया ज़िंदा था।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: भारत का इकलौता राज्य जहां सबसे ज्यादा जीते हैं लोग, दबाकर खाते हैं ये एक चीज

Find out More