पत्नी के कंगन से ज्यादा महंगी घड़ी पहन दूल्हा बने नीरज चोपड़ा, पगड़ी खरीदने में की कंजूसी
Jan 20, 2025
Avni Bagrola
ओलंपिक गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Credit: Instagram
शादी के लिए नीरज ने खास सफेद बंदगला शेरवानी और पजामा और दुपट्टा कैरी किया था।
Credit: Instagram
नीरज की शेरवानी के साथ उनके हाथ की स्टाइलिश घड़ी भी वायरल हो रही है।
Credit: Instagram
कथित रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घड़ी करीब 13,40,000 की है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
Credit: Instagram
हालांकि घड़ी पर लाखों खर्च कर नीरज पगड़ी में मात खा गए। जो उनके सिर के हिसाब से छोटी लगी
Credit: Instagram
शेरवानी संग नीरज ने मैचिंग पेस्टल पिंक चिकनकारी वर्क पगड़ी पहनी थी। जो रेडी मेड थी।
Credit: Instagram
लाल कलगी वाली ये पगड़ी आमतौर पर 500 रुपये में आ जाती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बच्चे के दिमाग को कमजोर बनाती हैं मां-बाप की ये छोटी-छोटी गलतियां, वक्त रहते सुधार लें
ऐसी और स्टोरीज देखें