जया किशोरी के एथनिक लुक से लें इंस्पिरेशन, पार्टी में छा जाएंगी आप
टाइम्स नाउ नवभारत
कौन हैं जया किशोरी
जया किशोरी का जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था। वह देश की लोकप्रिय कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं।
Credit: Facebook
जया किशोरी एजुकेशन
जया किशोरी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा महादेवी बिरला वर्ल्ड अकैडमी कोलकाता से पूरी की। इसके बाद आगे कॉलेज की पढ़ाई में बीकॉम की डिग्री 2020 में पूरी की है।
Credit: Facebook
कम उम्र में उपलब्धि
पढ़ाई के साथ ही जया किशोरी भक्ति के मार्ग पर भी आगे बढ़ी, कई शास्त्रों, वेदों की शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने बेहद कम उम्र में कथा वाचन शुरू किया।
Credit: Facebook
कमाल का है फैशन सेंस
जया किशोरी 26 साल की हैं और बेहद खूबसूरत हैं। अपनी कथा में वह सूट पहने नजर आती हैं। उनका फैशन सेंस कमाल का है।
Credit: Facebook
जया किशोरी एथनिक लुक
एथनिक आउटफिट्स जया किशोरी को बहुत पसंद हैं। हजारों लड़कियां फैशन के मामले में उनसे प्रेरित होती हैं।
Credit: Facebook
जया किशोरी को साड़ी पसंद है
सूट के अलावा जया किशोरी को साड़ी पहनना बेहद पसंद है। वह मोटिवेशनल स्पीच के दौरान अक्सर साड़ी पहने नजर आती हैं।
Credit: Facebook
साड़ी में अलग लगती हैं
जया किशोरी की अपनी साड़ियों को लेकर भी अलग पसंद है। उनका अंदाज साड़ी में काफी अलग नजर आता है।
Credit: Facebook
बड़े कारनामे
जया किशोरी ने बहुत ही कम उम्र में संस्कृत में लिंगाष्ठ्कम, शिव तांडव स्त्रोतम, रामाष्ठ्कम आदि को गाना शुरू कर दिया था।
Credit: Facebook
किसने नाम दिया किशोरी
जया किशोरी के गुरु श्री गोविन्दराम जी मिश्र ने इनके भगवान श्री कृष्ण के प्रति प्रेम को देखते हुए “किशोरी जी” की उपाधि दी।
Credit: Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: साईं बाबा के नामों पर रखें अपने क्यूट से बेटे का नाम, घर में नहीं आएगी कोई परेशानी