Mar 4, 2024

जया किशोरी के कपड़ों का सीक्रेट आउट, यहां से बनवाती हैं अपनी ड्रेस

Suneet Singh

जया किशोरी

जया किशोरी एक बेहद लोकप्रिय कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उनके लाखों फैंस हैं।

Credit: Instagram

Monday Morning Wishes

जया की ड्रेसिंग

जया किशोरी जितनी टैलेंटेड हैं उतनी ही सुंदर और पॉपुलर भी हैं। जया किशोरी के फॉलोवर्स उनके ड्रेसिंग सेंस के भी कायल हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Andaman Package

जया किशोरी के सीक्रेट्स

एक इंटरव्यू में जया किशोरी ने अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर सीक्रेट्स बताएं हैं। उन्होंने बताया कि वो अपने कपड़े कहां से सिलवाती हैं।

Credit: Instagram

Tulsi Leaves Benefits

ट्रेंडी कपड़े नहीं पसंद

जया किशोरी का कहना है कि उन्हें आजकल के ट्रेंडी कपड़े पसंद नहीं हैं। वो खुद से फैब्रिक देखकर कपड़ों का चुनाव करती हैं।

Credit: Instagram

अपने टेलर से सिलवाती हैं कपड़े

कपड़े खरीदकर वो अपने कुछ फिक्स टेलर्स को दे देती हैं जिनके पास उनका नाप पहले से रहता है। वो टेलर्स कपड़े बना देते हैं।

Credit: Instagram

जया किशोरी के टेलर्स

​जया किशोरी ने खुद बताया कि उनके जो टेलर्स फिक्स हैं वो कोलकाता, दिल्ली और मुंबई में हैं। ​

Credit: Instagram

पसंदीदा पोशाक

जया किशोरी ने बताया कि उनकी पसंदीदा पोशाक अनारकली ड्रेस है। उनका कहना है कि उन्हें सिंपल और प्रॉपर अनारकली ही पसंद है।

Credit: Instagram

कथा के लिए ड्रेस फिक्स

जया किशोरी कहती हैं कि जब वह कथा करने किसी कार्यक्रम में जाती हैं तो वह कुर्ती और पायजामा ही पहनती हैं।

Credit: Instagram

देशभर में जया के शो

बता दें कि जया किशोरी देश भर में घूम-घूम कर कथावाचन करती हैं। जया किशोरी को सुनने बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: इतना महंगा लहंगा पहन अंबानी बहू बनीं राधिका मर्चेंट, शादी में ऐसे किया आलिया को कॉपी

Find out More