Nov 13, 2024

बेटी शादी को मना करे तो भूल कर भी ना कहें ये 4 बात, पेरेंट्स मान लें जया किशोरी की सलाह

Suneet Singh

जया किशोरी की शादी

जया किशोरी ने अभी तक खुद को शादीशुदा जिंदगी से दूर रखा है। वह कहती हैं कि जब उपयुक्त जीवनसाथी मिल जाएगा तो वह विवाह कर लेंगी।

Credit: facebook

बच्चों को समझें माता पिता

जया किशोरी का मानना है कि जब बच्चे शादी के लिए मना करें तो अभिभावकों को उनकी बात समझनी चाहिए।

Credit: facebook

शादी के लिए क्यों मना कर रहा बच्चा

बकौल जया किशोरी पैरेंट्स को ये जानने की कोशिश जरूर करनी चाहिए कि आखिर उनका बच्चा शादी के लिए ना क्यों बोल रहा है।

Credit: facebook

बेटियों के माता-पिता पर बड़ी जिम्मेदारी

बात जब बेटियों को हो पैरैंट्स को और भी सचेत रहना चाहिए। क्योंकि बेटियों को उस घर परिवार से जुदा होना पड़ता है जहां उन्होंने इतने साल बिताए।

Credit: facebook

जया किशोरी की सलाह

इसीलिए लड़कियों के पैरेंट्स को जया किशोरी सलाह देती हैं कि अगर उनकी बेटी शादी के लिए मना कर रही हो तो उन्हें ये चार बातें कभी नहीं बोलनी चाहिए:

Credit: facebook

सही उम्र में शादी

सही उम्र में शादी करने से बच्चा करने में परेशानी नहीं होती है। जब आप ऐसा बोलते हैं तो बेटी को लगेगा कि शादी का मतलब सिर्फ बच्चे पैदा करना ही है।

Credit: facebook

बार-बार नहीं मिलता ऐसा रिश्ता

जब आप कहते हैं कि ऐसा रिश्ता बार-बार नहीं मिलता है तो कहीं ना कहीं ऐसा बोलकर आप खुद अपनी बच्ची का महत्व कम करते हैं।

Credit: facebook

ध्यान कौन रखेगा

बेटियों को बताएं कि वो अपना ध्यान खुद रख सकती हैं। इसीलिए उससे बिल्कुल भी ये ना कहें कि शादी नहीं करोगी तो हमारे जाने के बाद तुम्हारा ध्यान कौन रखेगा।

Credit: facebook

अकेले कैसे कटेगी जिंदगी

अपनी बेटी से ये भूलकर भी ना कहें कि जिंदगी अकेले नहीं गुजारी जा सकती है। ऐसा बोलकर आप बेटी के मन में ये बात डाल रहे हैं कि बिना सहारे के वो कुछ नहीं कर सकती।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: यूं ही नहीं बरसता धन, अमीर लोग सुबह 9 बजे से पहले कर लेते हैं ये 6 काम, सफलता की है गारंटी

Find out More