साड़ी में क्यूट लगती हैं जया किशोरी, देखें उनका Saree कलेक्शन
कुलदीप राघव
जया किशोरी
जानी मानी कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी बचपन में काफी सिंपल नजर आती थीं लेकिन जैसे जैसे उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ, वह काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस होती चली गईं।
Facebook
झलक पाने को बेताबी
जया किशोरी ने खुद का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है। यही वजह है कि उनकी कथा में हजारों लोग उन्हें सिर्फ देखने के लिए पहुंचते हैं।
Facebook
साड़ी में जया किशोरी
जया किशोरी अपनी कथाओं में अक्सर सूट पहने नजर आती हैं लेकिन कई मौकों पर उन्हें साड़ी पहने भी देखा गया है। साड़ी में जया किशोरी काफी क्यूट नजर आती हैं।
Facebook
कमाल का फैशन सेंस
जया किशोरी का सूट कलेक्शन भी कमाल का है। वह सिंपल से लेकर हैवी वर्क तक के सूट पहना करती हैं। उनकी तस्वीरें देखकर लगता है कि उनका फैशन सेंस कमाल का है।
Facebook
पिंक सूट
ये तस्वीर दीवाली के अवसर की है जब जया किशोरी गुलाबी रंग के इस सूट को पहनकर रंगोली बना रही हैं।
Facebook
योगा लुक
जया किशोरी अपने लुक का काफी ध्यान रखती हैं। योगा करते समय इस प्रिंटेड साड़ी में वह काफी सुंदर लग रही हैं।
Facebook
ग्रीन साड़ी
इस ग्रीन कलर की साड़ी में जया किशोरी अपनी खूबसूरती से फॉलोअर्स का दिल जीत रही हैं। उनका अंदाज काफी दिलकशन नजर आ रहा है।
Facebook
वीडियोज में पहनती हैं साड़ी
जया किशोरी सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल वीडियो पोस्ट किया करती हैं और इन वीडियोज में वह अक्सर साड़ी में ही नजर आती हैं।
Facebook
पिंक कलर फेवरेट
गुलाबी रंग जया किशोरी का फेवरेट कलर है। कभी डार्क पिंंक, कभी लाइट पिंक कलर कैरी करते हुए उन्हें अक्सर देखा जाता है।
Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बॉलीवुड ब्राइड्स ने पहने ऐसे कलीरे, होने वाली दुल्हन देखें ट्रेंडी डिजाइंस