​सोने से पहले ये काम जरूर करती हैं जया किशोरी, खुद खोला सीक्रेट

Suneet Singh

Mar 5, 2024

जया किशोरी पॉपुलर स्पिरिचुअल और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। जया किशोरी ने खूब नाम कमाया है।

Credit: Instagram

IRCTC Rajasthan PKG

जया किशोरी के वीडियोज वायरल हैं जिनमें वह अपनी आदतों और दिनचर्या के बारे में बता रही हैं।

Credit: Instagram

Shiva Temples in India

हाल ही में जया किशोरी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि रात में वह सोने से पहले क्या करती हैं।

Credit: Instagram

Black Grapes Benefits

देखती हैं स्टैंडअप कॉमेडी

बकौल जया किशोरी वह रात में सोने से पहले स्टैंड कॉमेडी के वीडियोज देखती हैं।

Credit: Instagram

जया किशोरी का सीक्रेट

जया किशोरी का मानना है कि आप जिस भाव से सोते हैं, उसी भाव से सुबह उठते और अपने दिन की शुरुआत करते हैं।

Credit: Instagram

हंसते हुए होती है सुबह

इसीलिए अगर आप अगर खुश होकर हंसते हुए सोते हैं तो सुबह हंसते मुस्कुराते हुए उठते भी हैं और फिर आपका दिन खुशनुमा बीतता है।

Credit: Instagram

पहले कुछ और थी आदत

जया किशोरी ने बताया है कि पहले वह टीवी के कुछ पॉपुलर क्राइम शोज देखकर सोया करती थीं।

Credit: Instagram

लग गई थी लत

बकौल जया किशोरी उन्हें इन शोज की लत सी लग गई थी। रात क्या दिन में भी वह इन्हें देखा करती थीं।

Credit: Instagram

बदली आदत

हालांकि बाद में जया किशोरी ने अपनी आदत बदली और स्टैंडअप कॉमेडी देखना शुरू कर दिया।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: R अक्षर से क्यूट बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नेम