Feb 4, 2023

Jaya Kishori फैशन में भी हैं नंबर 1, देखें उनका बेहतरीन सूट कलेक्शन

कुलदीप राघव

जया किशोरी फैशन

जया किशोरी देश की जानी मानी कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उनके विचार के साथ साथ फैशन सेंस भी कमाल का है।

Facebook

फेवरेट है सूट

सूट जया किशोरी का पसंदीदा परिधान हैं। वह जहां भी जाती हैं तो सूट पहनकर ही नजर आती हैं।

Facebook

पीला सूट-लाल दुपट्टा

जया किशोरी जब कथा के मंच पर होती हैं तो प्लेन सूट पहनती हैं जिसमें वह बहुत मोहक लगती हैं। इस तस्वीर में वह पीलें रंग के प्लेन सूट के साथ लाल दुपट्टा डाले नजर आ रही हैं।

Facebook

कॉलर वाला कुर्ता

अक्सर जया किशोरी को कॉलर वाले कुर्ता पहने देखा जाता है। यह उनका पसंदीदा स्टाइल है। कुछ साल पहले वह केवल कॉलर वाले कुर्ता ही पहना करती थीं।

Facebook

हैवी वर्क सूट

जया किशोरी को सादगी पसंद है लेकिन जब वह तैयार होती हैं तो अदाकाराओं को भी मात देती हैं। इस तस्वीर में देखें कि हैवी वर्क वाले सूट में वह कितनी प्यारी लग रही हैं।

Facebook

मुस्कान वाला लुक

जब कोई त्यौहार होता है तो जया किशोरी सूट पहनती हैं। इस सूट में जया किशोरी का लुक काफी जबरदस्त लग रहा है। ऊपर से उनकी मोहक मुस्कान ने लुक में चार चांद लगा दिए।

Facebook

रंगों का चुनाव

जया किशोरी रंगों को लेकर काफी सजग रहती हैं। आमतौर पर वह कार्यक्रमों में हल्के रंगों के सूट पहनती हैं।

Facebook

खुले बाल वाला लुक

इस तस्वीर में जया किशोरी ने पर्पल कलर का सूट कैरी किया है और बाल खुले रखे हैं। यह एक अवॉर्ड समारोह की तस्वीर है।

Facebook

दीवाली वाला लुक

पिंक कलर जया किशोरी को बेहद पसंद है और उन पर ये रंग काफी खिलता है। यह तस्वीर दीवाली की है।

Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हनुमान जी के नाम पर रखें अपने बेटे का नाम, घर में नहीं आएगा कोई संकट

ऐसी और स्टोरीज देखें