Mar 4, 2023

BY: कुलदीप राघव

जया किशोरी ने बताए सफलता के मायने, फर्श से अर्श तक ले जाएगी उनकी बात

कथा वाचक हैं जया किशोरी

जया किशोरी देश की जानी मानी कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। बेहद कम उम्र से वह कथा सुना रही हैं।

Credit: Facebook

लाखों में फॉलोअर्स

जया किशोरी के फॉलोअर्स की संख्या में लाखों में है। सोशल मीडिया पर उन्हों लाखों लोग फॉलो करते हैं।

Credit: Facebook

प्रेरक हैं उनके विचार

जया किशोरी सोशल मीडिया पर प्रेरक विचार साझा किया करती हैं। इन विचारों में वह जिंदगी को संवारने की बातें करती हैं।

Credit: Facebook

सफलता के मायने

हाल ही में जया किशोरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह बता रही हैं कि उनके लिए सफलता क्या है।

Credit: Facebook

क्या है असली सफलता

जया किशोरी वीडियो में कह रही हैं कि अगर आपकी वजह से किसी एक व्यक्ति की भी लाइफ चेंज हो जाए, उसकी जिंदगी में कोई सकारात्मक बदलाव आ जाए तो मैं उसे सफलता मानती हूं।

Credit: Facebook

जया किशोरी करती हैं गहरी बात

वह कहती हैं कि एक इंसान भी ये कह दे कि आपकी वजह से मैं डिप्रेशन से बाहर आया या आपकी वजह से मेरा फेलियर का दुख कम हुआ तो मैं सफलता मानती हूं।

Credit: Facebook

उत्तम विचारों की धनी

जया किशोरी कहती हैं कि कुछ चीज़ें कभी नहीं बदलती जैसे माँ का प्यार , पिता की तुम्हारे लिए चिंता और पुराने सच्चे दोस्तों का साथ।

Credit: Facebook

ठोकर से संभलो

असफलता पर वह कहती हैं कि हर ठोकर की यह चेतावनी है की अब संभल जाओ ।

Credit: Facebook

बोलने से पहले सोचें

वह कहती हैं कि सबकी ज़िंदगी में उलझनें है, हमेशा कुछ भी बोलने से पहले सोचे।

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: होली पर खूब लगाएं गुलाल , घरेलू तरीकों से रंग उतारना है बहुत आसान

ऐसी और स्टोरीज देखें