कौन हैं जया किशोरी के गुरु, 9 की उम्र में ली थी दीक्षा
कुलदीप राघव
कौन हैं जया किशोरी
अपनी कथाओं और भजनों के लिए ‘जया किशोरी’ नाम से विश्व प्रसिद्ध जया शर्मा का जन्म राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था।
Facebook
ब्राह्मण परिवार में जन्म
गौड़ ब्राह्मण परिवार में जया किशोरी जी का जन्म हुआ है, जिसमें उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक छोटी बहन चेतना शर्मा भी है।
Facebook
मधुरवाणी
बचपन से ही भजनों का शौक रखने वाली जया किशोरी की वाणी अत्यंत ही मधुर है जो सहज ही श्रोताओं के मन को मोह लेती है।
Facebook
पढाई-लिखाई
जया किशोरी ने अपनी स्कूली पढ़ाई कलकत्ता के ‘महादेवी विड़ला वर्ड एकैड़मी’ से की है, जिसके बाद उन्होंने बी-कॉम की पढ़ाई पूरी की है।
Facebook
गुरु
जया किशोरी के आध्यात्मिक गुरु पंड़ित गोबिंदराम मिश्र हैं, जिनसे मात्र 9 वर्ष की आयु में ही जया किशोरी ने दीक्षा ली थी।
Facebook
नाम के साथ जुड़ा किशोरी
जया शर्मा से जया किशोरी बनने के पीछे भी उनके गुरु का ही हाथ है क्योंकि जया को ‘किशोरी’ नाम उनके गुरु ‘मिश्र जी’ का ही दिया हुआ है। चूँकि किशोरी राधा रानी की ही एक नाम है।
Facebook
मोटीवेशनल स्पीकर
समय-समय पर बहुत सी सेमिनार और वेबिनार के माध्यम से जया किशोरी अपनी बातों से बहुत से लोगों को मोटिवेट करती रहती है।
Facebook
खुद को नहीं मानती साध्वी
ज्यादातर कथावाचक खुद को साधु या साध्वी कहते हैं लेकिन, जया किशोरी कहती हैं कि वे कोई साध्वी नहीं है बल्कि एक साधारण लड़की हैं।
Facebook
विवाह संबंध
अपने विवाह के बारे में पूछे जाने पर वह केवल इतना ही कहती हैं कि समय आने पर वे अपने माता-पिता की इच्छा से शादी जरूर करेंगी।
Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सीता माता के नामों पर रखें अपनी बेटी का नाम, हमेशा नाम करेगी रोशन