Jan 18, 2025

बुढ़ापा आते ही जितेंद्र ने खानी शुरू कर दी थी ये चीज, तभी 81 में भी कायम है 28 वाला जोश

Suneet Singh

जितेंद्र अपने जमाने के सुपरस्टार रहे हैं। उन्हें 81 साल का जवान कहा जाए तो गलत ना होगा।

Credit: facebook

जितेंद्र ने खुद को इतना फिट रखा हुआ है कि उनकी सही उम्र बता पाना बहुत मुश्किल है।

Credit: facebook

जितेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया था इनकी फिटनेस के पीछे संयमित डाइट का बड़ा रोल है।

Credit: facebook

बकौल जितेंद्र 50 का होने के साथ ही खाने में उन्होंने एक चीज शामिल कर ली थी।

Credit: facebook

ऑर्गेनिक घी

जितेंद्र ने बताया था कि जब वह 50 के हुए उसके बाद से ही उन्होंने ऑर्गेनिक घी को अपनी डाइट में शामिल कर लिया था।

Credit: facebook

जितेंद्र कहते हैं कि यह ऑर्गेनिक घी का ही कमाल है कि उन्होंने अपना वजन बढ़ने नहीं दिया।

Credit: facebook

इच्छाशक्ति

इसके अलावा जितेंद्र कहते हैं कि अगर आप वाकई में फिट रहना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है इच्छाशक्ति।

Credit: facebook

बकौल जितेंद्र अगर कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति आप में है तो आप कुछ भी कर सकते हैं।

Credit: facebook

चावल छूते तक नहीं

जितेंद्र बताते हैं कि उन्होंने पिछले 25 सालों से चावल नहीं खाए हैं। वह हरी पत्तेदार सब्जियां खूब खाते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: यूं ही नहीं बरकरार है जवानों सा जोश, खाने में इन चीजों को छूते तक नहीं हैं बाबा रामदेव