Dec 31, 2024
जोश मलीहाबादी के मशहूर शेर: तबस्सुम की सज़ा कितनी कड़ी है, गुलों को खिल के मुरझाना पड़ा है
Suneet Singhदिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया, जब चली सर्द हवा मैं ने तुझे याद किया
हद है अपनी तरफ़ नहीं मैं भी, और उन की तरफ़ ख़ुदाई है
मुझ को तो होश नहीं तुम को ख़बर हो शायद, लोग कहते हैं कि तुम ने मुझे बर्बाद किया
किसी का अहद-ए-जवानी में पारसा होना, क़सम ख़ुदा की ये तौहीन है जवानी की
सुबूत है ये मोहब्बत की सादा-लौही का, जब उस ने वादा किया हम ने ए'तिबार किया
इस दिल में तिरे हुस्न की वो जल्वागरी है, जो देखे है कहता है कि शीशे में परी है
इस का रोना नहीं क्यूँ तुम ने किया दिल बर्बाद, इस का ग़म है कि बहुत देर में बर्बाद किया
हम ऐसे अहल-ए-नज़र को सुबूत-ए-हक़ के लिए, अगर रसूल न होते तो सुब्ह काफ़ी थी
सोज़-ए-ग़म दे के मुझे उस ने ये इरशाद किया, जा तुझे कशमकश-ए-दहर से आज़ाद किया
Thanks For Reading!
Next: इन चार मौकों पर आपको रहना चाहिए बिल्कुल चुप, नए साल में मान लें जया किशोरी की ये बातें
Find out More