डेढ़ लाख की साड़ी में 'राहुल की अंजली' बनीं नीसा देवगन, ब्लाउज डिजाइन भी था इतना खास

Srishti

Jul 30, 2024

राहुल और अंजली

कुछ कुछ होता है के राहुल और अंजली तो याद ही होंगे आपको। तो फिर अंजली की वो लाल साड़ी को भी भला कैसे भूल सकते हैं। ​

Credit: instagram

घेवर की रेसिपी हिंदी में

अंजली की लाल साड़ी

लाल साड़ी में काजोल यानी अंजली जब राहुल के सामने आईं तो उनके होश ही उड़ गए। काजोल का ये लाल साड़ी अवतार आज भी लोगों के दिल धड़काता है।

Credit: instagram

World Lung Cancer Day

मां को किया कॉपी

वहीं, अब काजोल की बेटी भी अपनी मां के नक्शे कदम पर चलती नजर आ रही हैं। नीसा देवगन ने भी ठीक अपनी मां जैसी साड़ी पहनी है।

Credit: instagram

कौन है डिजाइनर

जी हां, नीसा देवगन लाल साड़ी में पोज देती नजर आ रही हैं। ये साड़ी डिजाइनर अर्पिता मेहता की कलेक्शन से है।

Credit: instagram

साड़ी की कीमत

इस रेड ऑर्गेंजा साड़ी पर मिरर वर्क किया गया है। वहीं साड़ी पर रफल डिजाइन भी है जो इसके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। बात करें कीमत की तो ये साड़ी 1 लाख 65 हजार की है।

Credit: instagram

ब्लाउज भी है खास

साड़ी के साथ नीसा देवगन का ब्लाउज भी बेहद खास है। हालांकि, ये काजोल के ब्लाउज से मैच नहीं करता है।

Credit: instagram

ब्रालेट ब्लाउज

काजोल की लाडो ने लाल साड़ी को स्वीटहार्ट नेक वाले ब्रालेट ब्लाउज के साथ डिजाइन किया है। इसकी बैक भी पूरी बैकलेस है।

Credit: instagram

नीसा की जूलरी

इस पूरे लुक के साथ नीसा ने ओवरसाइज सिल्वर स्टेटमेंट ईयररिंग्स और चोकर पहना है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। ​

Credit: instagram

न्यूड मेकअप

हमेशा की तरह नीसा ने इस बार भी न्यूड मेकअप ही चुना। नीसा कभी ज्यादा लाउड मेकअप नहीं करती हैं। वहीं, बाल भी खुले रखे, जिससे उनके चेहरे पर अलग ही नूर झलक रहा था।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फ्रेंडशिप डे को बनाएं स्पेशल, दोस्तों को गिफ्ट करें ये खास चीजें

ऐसी और स्टोरीज देखें