Jan 17, 2025

यूं ही नहीं कायम है कंगना के​ हुस्न का जलवा, खाने की इन चीजों को हाथ तक नहीं लगातीं 'क्वीन'

Suneet Singh

कंगना रनौत बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हैं। अब तो वह लोकसभा सांसद भी बन गई हैं।

Credit: facebook

कंगना की Emergency

कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए चर्चा में हैं। फिल्म में उनके काम को खूब पसंद किया जा रहा है।

Credit: facebook

खाने की शौकीन कंगना

कंगना रनौत अपनी खाने पीने की बहुत ज्यादा शौकीन नहीं हैं। समय के साथ वह अपनी डाइट बदलती रहती हैं।

Credit: facebook

कंगना सुबह उठते ही दो-तीन गिलास पानी पीती हैं। उसके बाद वह कड़क चाय पीती हैं।

Credit: facebook

कंगना रनौत डेली सुबह रात के भीगे हुए किशमिश और बादाम जरूर खाती हैं।

Credit: facebook

कंगना रनौत को घर का खाना ज्यादा पसंद है। वह शूट पर भी अपना टिफिन साथ लेकर जाती हैं।

Credit: facebook

कंगना का पसंदीदा भोजन

कंगना के पसंदीदा भोजन की बात करें तो उन्हें दाल, चावल औऱ सब्जी पसंद है। खाने के साथ वह दही जरूर लेती हैं।

Credit: facebook

मांसाहार छूती तक नहीं

कंगना रनौत खाने में मांस मछली को छूती तक नहीं हैं। वह शाकाहारी डाइट लेती हैं। हालांकि पहले वह मांस खाया करती थीं।

Credit: facebook

कंगना रनौत की दिनचर्या और डाइट ही उनके फिटनेस और सुंदरता का कारण है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: पक्की Non-Veg हैं अमिताभ बच्चन की पत्नी, बुढ़ापे में पति से अलग है जया जी का फूड मैन्यू

Find out More