​नीता अंबानी की राह चलीं कंगना रनौत.. सोने-चांदी से बनी साड़ी में उड़ाए सबके होश​

Jun 10, 2024

Avni Bagrola

कंगना की शपथ सेरेमनी

सांसद पद की शपथ लेने पहुंची कंगना रनौत का इंडियन लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Credit: Instagram

Bollywood में कौन किसका बेस्ट फ्रेंड?

साड़ी में बनी सांसद

कंगना ने शपथ समारोह के लिए बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लुक वाली साड़ी पहनी थी।

Credit: Instagram

Political Baba Life History

रेट्रो लुक

कंगना ने गोल्डन साड़ी संग आइवरी शेड का ब्लाउज पहना था। हेयरस्टाइल और लुक देख कंगना किसी पुराने जमाने की महारानी से कम नहीं लग रही हैं।

Credit: Instagram

ऐसा था पूरा लुक

ऑर्गेंजा टिशू सिल्क की साड़ी को कंगना ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था। सिंपल और सुंदर लुक सांसद कंगना पर काफी सूट कर रहा है।

Credit: Instagram

सोने की साड़ी

कंगना की साड़ी खास सोने और चांदी के धागो से बुनी गई थी।

Credit: Instagram

ब्लाउज डिजाइन

सिंपल और एलिगेंट लुक की साड़ी के साथ कंगना का स्वीटहार्ट पैटर्न में स्कूप नेक का ब्लाउज काफी कमाल लग रहा था।

Credit: Instagram

हार ने उड़ाए होश

साड़ी संग कंगना का पर्ल, कुंदन और एमरल्ड जड़ा ये रानी हार बेशक महफिल लूट लेने वाला है। लटकन वाली ईयररिंग्स भी कंगना के लुक में चार चांद लगा रही है।

Credit: Instagram

हेयरस्टाइल

कंगना ने रेट्रो लुक वाली ही हेयरस्टाइल फ्लॉन्ट की थी। साइड पार्टिशन में रोल वाले कर्ल्स कंगना पर जम रहे हैं।

Credit: Instagram

मेकअप लुक

न्यूड पर्पल लिप्स्टिक और सिल्वर हल्के ग्लिटर वाला आईशैडा भी कंगना पर सूट कर रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बच्चों को बदतमीज बनाने से बचाना है तो पेरेंट्स दिमाग में डाल लें जया किशोरी की ये 5 बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें