Jun 10, 2024
Avni Bagrolaसांसद पद की शपथ लेने पहुंची कंगना रनौत का इंडियन लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram
कंगना ने शपथ समारोह के लिए बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लुक वाली साड़ी पहनी थी।
Credit: Instagram
कंगना ने गोल्डन साड़ी संग आइवरी शेड का ब्लाउज पहना था। हेयरस्टाइल और लुक देख कंगना किसी पुराने जमाने की महारानी से कम नहीं लग रही हैं।
Credit: Instagram
ऑर्गेंजा टिशू सिल्क की साड़ी को कंगना ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था। सिंपल और सुंदर लुक सांसद कंगना पर काफी सूट कर रहा है।
Credit: Instagram
कंगना की साड़ी खास सोने और चांदी के धागो से बुनी गई थी।
Credit: Instagram
सिंपल और एलिगेंट लुक की साड़ी के साथ कंगना का स्वीटहार्ट पैटर्न में स्कूप नेक का ब्लाउज काफी कमाल लग रहा था।
Credit: Instagram
साड़ी संग कंगना का पर्ल, कुंदन और एमरल्ड जड़ा ये रानी हार बेशक महफिल लूट लेने वाला है। लटकन वाली ईयररिंग्स भी कंगना के लुक में चार चांद लगा रही है।
Credit: Instagram
कंगना ने रेट्रो लुक वाली ही हेयरस्टाइल फ्लॉन्ट की थी। साइड पार्टिशन में रोल वाले कर्ल्स कंगना पर जम रहे हैं।
Credit: Instagram
न्यूड पर्पल लिप्स्टिक और सिल्वर हल्के ग्लिटर वाला आईशैडा भी कंगना पर सूट कर रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स