Kapil Sharma Look: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के डैशिंग लुक्स, पार्टी के लिए कॉमेडियन से लें इंस्पिरेशन

रितु राज

Apr 15, 2023

​कॉमेडी किंग​

कपिल शर्मा हिंदुस्तान के नंबर वन कॉमेडियन हैं। उन्हें कॉमेडी किंग भी कहा जाता है।

Credit: Instagram

​कॉमिक टाइमिंग​

कपिल शर्मा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए काफी मशहूर हैं। दमदार कॉमिक टाइमिंग से कपिल शर्मा ने लाखों लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।

Credit: Instagram

​सोशल मीडिया फ्रेंडली​

कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस को अपने नए नए लुक से इंस्पायर करते रहते हैं।

Credit: Instagram

​कपिल की तस्वीरें​

कपिल की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।

Credit: Instagram

You may also like

हाथ उठाते ही बगल से आने लगती है गंदी महक...
वेडिंग गाउन जलाकर-तस्वीरें कुचल कर महिला...

​डैशिंग लुक्स​

कपिल अपने लुक्स पर बेहद खास ध्यान देते हैं। अपने डैशिंग लुक्स से कॉमेडियन फैंस को इंप्रेस करना कभी नहीं भूलते हैं।

Credit: Instagram

​स्टनिंग पोज देते कपिल​

इस तस्वीर में कपिल लग्जरी कार रेंज रोवर के बोनेट पर बैठकर किलर पोज देते दिख रहे हैं। उन्होंने मल्टीकलर प्रिंटेड टी-शर्ट पहनी है।

Credit: Instagram

​कपिल का स्वैग​

इस तस्वीर में कपिल ब्लैक टी-शर्ट जीन्स पहने दिख रहे हैं। इसे उन्होंने रेड एंड ब्लैक कलर के स्टाइलिश जैकेट के साथ टीमअप किया है।

Credit: Instagram

​डैशिंग कपिल​

व्हाइट टी-शर्ट में काफी डैशिंग लग रहे हैं कपिल शर्मा।

Credit: Instagram

​फैन फॉलोइंग​

कपिल शर्मा की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टा पर 44.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हाथ उठाते ही बगल से आने लगती है गंदी महक, इन नुस्खों से झटपट दूर करें अंडरआर्म्स की बदबू

ऐसी और स्टोरीज देखें