चाहिए करीना कपूर जैसा ग्लैमर, तो घर पर ऐसे करें Smokey Eye मेकअप

Srishti

Apr 26, 2024

​बॉलीवुड की बेबो ​

स्टाइल और फैशन के मामले के मामले में बॉलीवुड की बेबो का कोई जवाब नहीं है। करीना कपूर खान ने हर बार अपने फैशन और मेकअप से एक ट्रेंड सेट किया है।

Credit: canva

अब करीना कपूर नाम लेते ही उनकी कजरारी आंखें और वो खूबसूरत सा स्मोकी आई मेकअप भी याद आ जाता है।

Credit: canva

Gas Ka Gharelu Ilaj

​स्मोकी आई मेकअप​

आज हम आपको स्मोकी आई मेकअप करने का ही बेस्ट तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर पर करीना की तरह अपनी आखों को खूबसूरत बना सकते हैं।

Credit: canva

आंखों पर स्मोकी आई इफेक्ट के लिए आपको सबसे पहले प्राइमर और आई बेस लगाना है। अगर बेस नहीं है तो आप कंसीलर भी लगा सकती हैं।

Credit: canva

IRCTC Thailand Package

​ब्लैक आईशैडो ​

इसके बाद आपको ब्लैक कलर का आईशैडो लेना है और क्रीज के ऊपर सी-शेप बनानी है।

Credit: canva

​जेल आईलाइनर ​

इसके बाद आपको लैश लाइन पर ब्लैक जेल आईलाइनर लगाना है और इसे ऊपर की तरफ ही अच्छे से ब्लेंड करना है।

Credit: canva

​ब्राउन आईशैडो ​

अब बीच में ब्राउन आईशैडो लगाना है और इसे अच्छे से ब्लेंड करना है। इसके बाद लैश लाइन के पास भी ब्लैक पाउडर आईशैडो लगाकर अच्छे से ब्लेंड करना है।

Credit: canva

​अलग-अलग कलर ​

आप चाहें तो स्मोकी आई मेकअप को अपने आउटफिट के हिसाब से अलग-अलग कलर से भी ट्राई कर सकती हैं। इससे आपकी आंखें बेहद खूबसूरत लगेंगी।

Credit: canva

​आईलैश​

ध्यान रहे कि इस तरह के बोल्ड आई मेकअप बिना आईलैश के काफी भद्दे लगते हैं। इसलिए जब भी स्मोकी आई ट्राई करें, साथ में आईलैश भी लगा लें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कुमार विश्वास की बिटिया ने सगाई में पहनी ऐसी खास साड़ी, ब्लाउज लुक देख आपके मंगेतर भी फिदा