Apr 26, 2024
स्टाइल और फैशन के मामले के मामले में बॉलीवुड की बेबो का कोई जवाब नहीं है। करीना कपूर खान ने हर बार अपने फैशन और मेकअप से एक ट्रेंड सेट किया है।
Credit: canva
Credit: canva
आज हम आपको स्मोकी आई मेकअप करने का ही बेस्ट तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर पर करीना की तरह अपनी आखों को खूबसूरत बना सकते हैं।
Credit: canva
Credit: canva
इसके बाद आपको ब्लैक कलर का आईशैडो लेना है और क्रीज के ऊपर सी-शेप बनानी है।
Credit: canva
इसके बाद आपको लैश लाइन पर ब्लैक जेल आईलाइनर लगाना है और इसे ऊपर की तरफ ही अच्छे से ब्लेंड करना है।
Credit: canva
अब बीच में ब्राउन आईशैडो लगाना है और इसे अच्छे से ब्लेंड करना है। इसके बाद लैश लाइन के पास भी ब्लैक पाउडर आईशैडो लगाकर अच्छे से ब्लेंड करना है।
Credit: canva
आप चाहें तो स्मोकी आई मेकअप को अपने आउटफिट के हिसाब से अलग-अलग कलर से भी ट्राई कर सकती हैं। इससे आपकी आंखें बेहद खूबसूरत लगेंगी।
Credit: canva
ध्यान रहे कि इस तरह के बोल्ड आई मेकअप बिना आईलैश के काफी भद्दे लगते हैं। इसलिए जब भी स्मोकी आई ट्राई करें, साथ में आईलैश भी लगा लें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
ऐसी और स्टोरीज देखें