Dec 11, 2024

पीएम के सामने करीना ने लगाया ये जुगाड़, दोनों बेटों के लिए ऐसे लिया मोदी जी का ऑटोग्राफ

Suneet Singh

कपूर फैमिली

कपूर परिवार बॉलीवुड की सबसे मशहूर फैमिली है। इस फैमिली ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन कलाकार दिये हैं।

Credit: facebook

हाल ही में पूरा कपूर परिवार पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा था।

Credit: facebook

करीना कपूर ने पीएम संग मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Credit: facebook

आम मां की तरह हैं करीना

इन तस्वीरों में करीना पीएम के सामने एक आम मां की तरह नजर आईं। वह बच्चों के लिए पीएम से ऑटोग्राफ लेती नजर आईं।

Credit: facebook

ऑटोग्राफ के लिए करीना के पास कुछ था नहीं तो उन्होंने एक खास जुगाड़ अपनाया।

Credit: facebook

करीना ने एक डायरी का पन्ना का फाड़ा और पीएम मोदी के सामने रख दिया।

Credit: facebook

पीएम का ऑटोग्राफ

प्रधानमंत्री ने भी करीना के दोनों बच्चों का नाम लिखते हुए अपना ऑटोग्राफ उस पन्ने पर दे दिया।

Credit: facebook

बता दें कि करीना कपूर के दो बच्चे हैं। बच्चों के नाम तैमूर और जेह हैं।

Credit: facebook

करीना कपूर पीएम संग मुलाकात में लाल रंग के खूबसूरत सलवार सूट में नजर आईं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: खानदानी बहुएं पहने ऐसी कातिल डिजाइन के ब्लाउज, 2024 में हिट थे अंबानी लेडीज के ये डिजाइन्स

Find out More