Feb 17, 2024
अवनि बागरोला43 की उम्र में भी करीना कपूर की अदाएं तो फैशन सेंस किसी जवां हीरोइन से कम नहीं हैं।
Credit: Instagram
स्टाइल क्वीन करीना पर बेशक ही नीले और हरे रंग के कपड़े गजब खिलते हैं।
Credit: Instagram
वोग अरेबिया के फंक्शन में करीना ने नीले रंग के गाउन में महफिल लूट ली।
Credit: Instagram
सब्यासाची द्वारा डिजाइन किए शानदार गाउन में करीना कमाल लग रही हैं। गाउन का ट्रेल लुक और बॉडी फिट पैटर्न काफी खूबसूरत है।
Credit: Instagram
एलिगेंट लुक के गाउन का डीप वी नेक डिजाइन और ज्वेलरी भी कमाल है।
Credit: Instagram
एक्वा थीम का हैंडमेड ट्वीड गाउन खास सिल्क फ्लॉस, वूल और बीड्स व सीक्वेंस एम्ब्रॉयडरी से बना था।
Credit: Instagram
करीना का शानदार हेयरकट और सिंपल न्यूड मेकअप भी गजब ढा रहा है।
Credit: Instagram
गाउन संग करीना ने सब्यासाची का ही पाम एवेन्यू ज्वेलरी पहनी थी। जो खास 18 कैरेट गोल्ड, 126 कैरेट ब्लू टोपाज तो सफायर और डायमंड का डिजाइन से बना था।
Credit: Instagram
स्लिट कट वाला टर्टल नेक सीक्वेंस ड्रेस भी करीना पर बहुत सुंदर लग रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स