Feb 11, 2025
By: Avni Bagrola
पटौदियों के नवाब सैफ अली खान वाकई पक्के फैमिली मैन और बेहतरीन पिता हैं।
Credit: Instagram
पटौदी हाउस में हुए हमले में बच्चों को बचाने में जख्मी सैफ ने साबित कर दिया कि कितने अच्छे पिता हैं। हालांकि पूरे परिवार को डरा दिया है।
Credit: Instagram
हमले के बाद 3 साल के जेह तो 7 साल के तैमूर दोनों काफी सहम गए हैं। खैर अब सब ठीक होने के बाद सैफ ने बच्चों की समझदारी को लेकर बहुत ही प्यारी बात कही है।
Credit: Instagram
हमले के बाद जेह पापा की सेफ्टी को लेकर काफी सजग हो गए हैं। जो 3 साल के बच्चे की समझदारी बताता है।
Credit: Instagram
अस्पताल से आने के बाद जेह ने पापा को बहुत ही खास गिफ्ट भी दिया, बच्चे की बात सुन आपकी भी आंखें भर आएंगी।
Credit: Instagram
जेह ने पापा को बच्चों की खेलने वाली प्लास्टिक की तलवार गिफ्ट की है।
Credit: Instagram
तलवार देते हुए जेह ने कहा कि, अपने बिस्तर के पास आप ये तलवार रखो अगली बार अगर चोर आए तो..
Credit: Instagram
सैफ अली खान के बेटे बेशक ही उन्हें सुपरहीरो मानते हैं।
Credit: Instagram
ऐसे में बच्चों की समझ, इमोशन्स का ख्याल रखना सपोर्ट करना पेरेंट्स के लिए जरूरी है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स