Feb 11, 2025

By: Avni Bagrola

3 साल के बच्चे होते है कितने समझदार, करीना के बेटे ने पापा को दिया ऐसा गिफ्ट कि रो पड़ेंगे

पक्के फैमिलीमैन



​पटौदियों के नवाब सैफ अली खान वाकई पक्के फैमिली मैन और बेहतरीन पिता हैं।


Credit: Instagram

हमले ने हिलाकर रखा

​पटौदी हाउस में हुए हमले में बच्चों को बचाने में जख्मी सैफ ने साबित कर दिया कि कितने अच्छे पिता हैं। हालांकि पूरे परिवार को डरा दिया है।

Credit: Instagram

बच्चे सहम गए

हमले के बाद 3 साल के जेह तो 7 साल के तैमूर दोनों काफी सहम गए हैं। खैर अब सब ठीक होने के बाद सैफ ने बच्चों की समझदारी को लेकर बहुत ही प्यारी बात कही है।

Credit: Instagram

3 साल के बच्चे की समझदारी

हमले के बाद जेह पापा की सेफ्टी को लेकर काफी सजग हो गए हैं। जो 3 साल के बच्चे की समझदारी बताता है।

Credit: Instagram

You may also like

बिना तेल और घी की सब्जी कैसे बनती है? जा...
वैलेंटाइन वीक के 7 दिनों के अजब-गजब नाम ...

पापा को दिया गिफ्ट

अस्पताल से आने के बाद जेह ने पापा को बहुत ही खास गिफ्ट भी दिया, बच्चे की बात सुन आपकी भी आंखें भर आएंगी।

Credit: Instagram

क्या था गिफ्ट

जेह ने पापा को बच्चों की खेलने वाली प्लास्टिक की तलवार गिफ्ट की है।

Credit: Instagram

कही खास बात

तलवार देते हुए जेह ने कहा कि, अपने बिस्तर के पास आप ये तलवार रखो अगली बार अगर चोर आए तो..

Credit: Instagram

सुपरहीरो पापा

सैफ अली खान के बेटे बेशक ही उन्हें सुपरहीरो मानते हैं।

Credit: Instagram

बच्चों के इमोशन्स करें सपोर्ट

ऐसे में बच्चों की समझ, इमोशन्स का ख्याल रखना सपोर्ट करना पेरेंट्स के लिए जरूरी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिना तेल और घी की सब्जी कैसे बनती है? जानें, क्या है जीरो ऑयल कुकिंग रेसिपी

ऐसी और स्टोरीज देखें