Kargil War से जुड़ी वो जगहें जहां आज भी हैं वीरों के बलिदान के निशान

कुलदीप राघव

Jul 25, 2023

कारगिल वार मेमोरियल

कारगिल वार मेमोरियल श्रीनगर से लेह हाइवे के बीच में पड़ता है। इसमें पाकिस्तान से युद्ध लड़ने वाले सभी शहीद सैनिकों के नाम लिखे हैं।इसका निर्माण भारतीय सेना ने कारगिल की लड़ाई के बाद किया था। ​

Credit: Social-Media

Kargil Vijay Diwas Quotes

लिखे हैं शहीदों के नाम

मेमोरियल में एक दीवार पर कारगिल वार में शहीद हुए सभी सैनिकों के नाम भी लिखे हैं।

Credit: Social-Media

मशकोह घाटी

इसी घाटी में बैठकर पाकिस्तानी सेना के तत्कालीन प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ ने भारत के खिलाफ लड़ाई की रणनीति बनाई थी।

Credit: Social-Media

मशकोह घाटी में बनाए थे बंकर

इसी घाटी में पाकिस्तानी सेना ने कई बंकर भी बनाए थे और यहां भारतीय सेना ने पाक सैनिकों को धूल चटाई थी।

Credit: Social-Media

द्रास घाटी

1999 के भारत पाकिस्तान युद्ध में द्रास घाटी में ही सबसे पहले पाकिस्तान ने गोले बरसाने शुरू किए थे!

Credit: Social-Media

द्रास घाटी में बना मेमोरियल

द्रास घाटी में भारतीय सैनिकों ने पाक को जवाब दिया और इस घाटी को पाकिस्तान से छीनने के बाद भारत ने यहां वार मेमोरियल का निर्माण किया था।

Credit: Social-Media

टाइगर हिल

इसी चोटी पर कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने कब्जा कर लिया था।

Credit: Social-Media

टाइगर हिल पर लहराया तिरंगा

यह कारगिल का सबसे ऊंचा हिस्सा है जहां से पूरे कारगिल पर नजर रखी जा सकती है। भारत ने इस पर भी तिरंगा लहराया था।

Credit: Social-Media

-60 डिग्री तापमान

सर्दियों में यहां का तापमान -60 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड एक्ट्रेस के White Saree Looks, गर्ल्स देखें ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइंस

ऐसी और स्टोरीज देखें