Jun 26, 2024
दीपिका पादुकोण जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपने बेबी मून पर जाते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं।
Credit: instagram
एयरपोर्ट पर दीपिका ने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
Credit: instagram
इसी दौरान एयरपोर्ट पर मिसेज कौशल यानी कटरीना कैफ को भी स्पॉट किया गया।
Credit: instagram
कटरीना ने यहां हुबहू दीपिका की तरह ही ऑल ब्लैक लुक और साथ में डेनिम पहन रखा था।
Credit: instagram
हालांकि, सोशल मीडिया फैंस ने कटरीना के लुक को फूल प्वाइंट्स दिए।
Credit: instagram
चर्चा तो ये भी हुई कि कहीं कटरीना प्रेगनेंट तो नहीं हैं? उनके लूज फिट कपड़ों को देखकर तो लोगों को यही डाउट हुआ।
Credit: instagram
अब एक्ट्रेस प्रेगनेंट हैं या नहीं इस बात की तो अभीतक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बात करें कटरीना के स्टाइल की तो वो काफी क्लासी है।
Credit: instagram
इस पूरे लुक के साथ एक्ट्रेस ने अपना फेवरेट काला चश्मा और व्हाइट-ब्लैक जुतों के साथ कंप्लीट किया है।
Credit: instagram
वहीं, बिना जुलरी और मेकअप के भी लोगों ने कटरीना के कैजुअल एयरपोर्ट लुक को दीपिका के लुक की तरह ही पूरा प्यार दिया है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स