सरेआम दीपिका से भिड़ी कटरीना, डेनिम जैकेट में प्रेगनेंसी लुक को यूं दिया धोबी पछाड़

Srishti

Jun 26, 2024

बेबी मून पर दीपिका

दीपिका पादुकोण जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपने बेबी मून पर जाते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं।

Credit: instagram

जगन्नाथ रथ यात्रा

​ऑल ब्लैक लुक​

एयरपोर्ट पर दीपिका ने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

Credit: instagram

Teeth Whitening Remedies

​ मिसेज कौशल​

इसी दौरान एयरपोर्ट पर मिसेज कौशल यानी कटरीना कैफ को भी स्पॉट किया गया।

Credit: instagram

दीपिका की कॉपी कैट

कटरीना ने यहां हुबहू दीपिका की तरह ही ऑल ब्लैक लुक और साथ में डेनिम पहन रखा था।

Credit: instagram

फूल प्वाइंट्स

हालांकि, सोशल मीडिया फैंस ने कटरीना के लुक को फूल प्वाइंट्स दिए।

Credit: instagram

प्रेगनेंट हैं कटरीना?

चर्चा तो ये भी हुई कि कहीं कटरीना प्रेगनेंट तो नहीं हैं? उनके लूज फिट कपड़ों को देखकर तो लोगों को यही डाउट हुआ।

Credit: instagram

क्लासी अंदाज

अब एक्ट्रेस प्रेगनेंट हैं या नहीं इस बात की तो अभीतक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बात करें कटरीना के स्टाइल की तो वो काफी क्लासी है।

Credit: instagram

काला चश्मा

इस पूरे लुक के साथ एक्ट्रेस ने अपना फेवरेट काला चश्मा और व्हाइट-ब्लैक जुतों के साथ कंप्लीट किया है।

Credit: instagram

बिना जुलरी और मेकअप

वहीं, बिना जुलरी और मेकअप के भी लोगों ने कटरीना के कैजुअल एयरपोर्ट लुक को दीपिका के लुक की तरह ही पूरा प्यार दिया है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नॉन-वेज में मछली-मीट खूब मजे से खाते थे स्वामी विवेकानंद, डिनर के बाद खाते थे ये खास चीज

ऐसी और स्टोरीज देखें