खुद को फिट रखने के लिए कटरीना कैफ फॉलो करती हैं यह डाइट प्लान

कुलदीप राघव

Feb 9, 2023

फिट अदाकारा हैं कटरीना

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कटरीना कैफ की गिनती टॉप एक्ट्रेस में की जाती है। फैंस उनकी एक्टिंग के कम और लुक्स और फिटनेस के ज्यादा कायल हैं।

Credit: iStock

डाइट को लेकर स्ट्रिक्ट

कटरीना अपनी डाइट को लेकर काफी स्ट्रिक्ट रहती हैं। यही वजह है कि वह अपनी स्किन व बॉडी को मेंटेन रख पाती हैं। कटरीना कैफ का डाइड प्लान काफी खास है।

Credit: iStock

वर्कआउट और डाइट

फिट और टोन्ड बॉडी के लिए कटरीना कैफ घंटों जिम में पसीना बहाती हैं। वर्कआउट के साथ-साथ कैटरीना का डाइट प्लॉन भी काफी शानदार है।

Credit: iStock

नो शुगर पॉलिसी

कटरीना चीनी से बनी चीजों को खाने से बचती हैं। इसकी जगह वो गुड़ या शहद का उपयोग करती हैं।

Credit: iStock

ब्रेड और पास्ता को नो

उनका मानना है कि ग्लूटेन सेहत के लिए हानिकारक है और ये आसानी से पचता नहीं है। इसलिए कटरीना अपने खाने से ब्रेड और पास्ता जैसी चीजों को दूर रखती हैं।

Credit: iStock

उबली सब्जियां खाती हैं कैट

अपने फिगर को शेप में रखने के लिए कटरीना उबली हुई सब्ज़िया खाती हैं। वहीं वह डेयरी के प्रोडक्ट से दूर रहती हैं क्योंकि इससे चर्बी तेजी से बढ़ती है।

Credit: iStock

वेजिटेबल जूस

खूब पानी पीने के साथ कटरीना वेजिटेबल जूस को भी अपनी डाइट का हिस्सा बनाती हैं। वह लौकी से लेकर खीरा तक, कई तरह की सब्जियों के रस को पीना पसंद करती हैं।

Credit: iStock

लंच और डिनर

लंच में कटरीना घर का खाना खाती हैं जिसमें अक्सर स्टीम्ड फिश, एडामे और एवोकैडो सलाद, ज़ुकिनी या क्विनोआ पेनकेक्स, लेट्यूस रैप्स आदि होता है। वहीं डिनर में गर्म सूप, मसूर की दाल, ब्रोकली और ड्रमस्टिक्स से बना सूप लेती हैं।

Credit: iStock

करती हैं ये काम

वह अपनी स्वीट फूड क्रेविंग्स को शांत करने के लिए अक्सर डेट्स खाना पसंद करती हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मोटापा दूर करने के लिए लाखों रुपए क्यों खर्च करना, कॉफी में दालचीनी का कमाल देखो

ऐसी और स्टोरीज देखें