Nov 24, 2023

कैटरीना को कैसे बुलाती हैं उनकी सास, लाडली बहू को विक्की की मम्मी ने दिया ये नाम

Srishti Srishti

फेमस कपल

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं। इनकी जोड़ी फैंस की फेवरेट है।

Credit: instagram

कब हुई शादी?

विक्की और ​कैटरीना ने 9 दिसम्बर 2021 को राजस्थान के सवाईमाधोपुर में शादी रचाई थी।

Credit: instagram

बड़ी बहू

अब कैटरीना एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कौशल परिवार की बड़ी बहू होने का फर्ज भी बखूबी निभा रही हैं।

Credit: instagram

घर की बेटी

विक्की के माता-पिता भी कैटरीना को अपनी बहू नहीं बल्कि बेटी की तरह मानते हैं।

Credit: instagram

डाइट का ख्याल

विक्की की मां वीना कौशल अपनी बहू की डाइट का खूब ध्यान रखती हैं और उन्हें खाने में शकरकंद बना कर देती हैं।

Credit: instagram

सासु मां का प्यार

कैटरीना ने खुद एक शो में बताया था कि उनकी सासु मां उनके लिए पराठा बनाती हैं लेकिन डाइट की वजह से वो उसे पूरा खा नहीं पातीं।

Credit: instagram

कैट का निकनेम

कैटरीना ने बताया था, 'मम्मी जी मेरे लिए स्वीट पोटैटो बनाया करती हैं। मेरे सास-ससुर प्यार से मुझे किट्टो बुलाते हैं।'

Credit: instagram

विक्की का निकनेम

कैटरीना ने भी अपने पतिदेव विक्की को एक निकनेम दे रखा है। वो उन्हें घर में बेबी कहकर बुलाती हैं।

Credit: instagram

उम्र का फर्क

बता दें कि कैटरीना और विक्की कौशल की उम्र में 5 साल का अंतर है। एक्ट्रेस अपने पति से उम्र में बड़ी हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: इंसान को कब सबसे ज्यादा आता है सूसू, खुद पर नहीं कर पाता काबू

Find out More