Nov 24, 2023
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं। इनकी जोड़ी फैंस की फेवरेट है।
Credit: instagram
विक्की और कैटरीना ने 9 दिसम्बर 2021 को राजस्थान के सवाईमाधोपुर में शादी रचाई थी।
Credit: instagram
अब कैटरीना एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कौशल परिवार की बड़ी बहू होने का फर्ज भी बखूबी निभा रही हैं।
Credit: instagram
विक्की के माता-पिता भी कैटरीना को अपनी बहू नहीं बल्कि बेटी की तरह मानते हैं।
Credit: instagram
विक्की की मां वीना कौशल अपनी बहू की डाइट का खूब ध्यान रखती हैं और उन्हें खाने में शकरकंद बना कर देती हैं।
Credit: instagram
कैटरीना ने खुद एक शो में बताया था कि उनकी सासु मां उनके लिए पराठा बनाती हैं लेकिन डाइट की वजह से वो उसे पूरा खा नहीं पातीं।
Credit: instagram
कैटरीना ने बताया था, 'मम्मी जी मेरे लिए स्वीट पोटैटो बनाया करती हैं। मेरे सास-ससुर प्यार से मुझे किट्टो बुलाते हैं।'
Credit: instagram
कैटरीना ने भी अपने पतिदेव विक्की को एक निकनेम दे रखा है। वो उन्हें घर में बेबी कहकर बुलाती हैं।
Credit: instagram
बता दें कि कैटरीना और विक्की कौशल की उम्र में 5 साल का अंतर है। एक्ट्रेस अपने पति से उम्र में बड़ी हैं।
Credit: instagram
Thanks For Reading!