May 19, 2024
अवनि बागरोलाकान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपने हुस्न और फैशन का जलवा बिखेरने में कियारा आडवाणी किसी से पीछे नहीं हैं।
Credit: Instagram
कियारा के वायरल वाइट स्लिट गाउन के बाद फ्रेंच रिवेरा से अब उनका ये बार्बी प्रिंसेस वाला लुक खूब वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram
कियारा का ये खास साटन का प्रॉम गाउन बहुत ही ज्यादा एलिगेंट लुक दे रहा है। ट्यूब कॉर्सेट की ये ड्रेस कान्स के लिए परफेक्ट लग रही है।
Credit: Instagram
ब्लैक और पेस्टल पिंक शेड के कॉम्बिनेशन वाला ये फिश कट घेर वाला गाउन और उसके साथ नेट के ग्लव्स और कमाल लग रहे हैं।
Credit: Instagram
साटन का ये ट्यूब कॉर्सेट भी बहुत प्यारा लुक दे रहा है, जिसके साथ हेयरस्टाइल भी कियारा का सूट कर रहा है।
Credit: Instagram
कियारा की ड्रेस की बनावट बहुत ही बारीक स्टिच के साथ की गई थी। हालांकि ब्लैक साटन के बजाय वेलवेट और अच्छा लगता।
Credit: Instagram
कियारा ने न्यूड मेकअप और बार्बी बन हेयरस्टाइल के साथ डायमंड का बहुत ही एलिगेंट नेकलेस पहना था।
Credit: Instagram
प्रिंसेस कियारा के गाउन की पीछे वाली साइड पर खास बड़ा सा बो भी बना हुआ था।
Credit: Instagram
कियारा की कान्स वाली ड्रेस कुछ हद तक उनकी खुद की रिसेप्शन ड्रेस से भी मैच कर रही थी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स