रिसेप्शन पर Kiara ने पहना इस जेमस्टोन का रानी हार, हर एक्ट्रेस के लुक पर भारी

Feb 13, 2023

By: मेधा चावला

रिसेप्शन पर Kiara ने पहना इस जेमस्टोन का रानी हार, हर एक्ट्रेस के लुक पर भारी

सिड-कियारा रिसेप्शन

सिड-कियारा रिसेप्शन

बी टाउन के न्यूली वेडेड कपल कियारा और सिद्धार्थ ने कल शाम अपने सेलेब फ्रेंड्स के लिए खास रिसेप्शन पार्टी रखी थी। सिड और कियारा का मोनोक्रोम शेड का रिसेप्शन लुक, काफी क्लासी लग रहा था।

Credit: Instagram

कियारा का वेस्टर्न आउटफिट

कियारा का वेस्टर्न आउटफिट

मिसेज मल्होत्रा ने अपने मुंबई रिसेप्शन के लिए खास मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया ब्लैक एंड वाइट फिशटेल पैटर्न वाला गाउन पहना था।

Credit: Instagram

ऐसे ली एंट्री

ऐसे ली एंट्री

सिड-कियारा ने हाथों में हाथ डालकर बहुत ही रोमांटिक एंट्री मारी। दोनों की जोड़ी रिसेप्शन पार्टी में खूब जच रही थी।

Credit: Instagram

रानी हार में लगी कमाल

कियारा ने वेस्टर्न गाउन के साथ बहुत ही रॉयल लुक वाला ग्रीन एमरल्ड और वाइट डायमंड का लेयर्ड नेकलेस पहना था।

Credit: Instagram

You may also like

Ex बॉयफ्रेंड के रिसेप्शन में साड़ी में प...
कान्हा के इन सुंदर नामों से रखें अपने बच...

नो इयररिंग लुक

कियारा ने साटन और वेलवेट वाले क्लासिक मोनोक्रोम गाउन के साथ नो इयररिंग्स वाला लुक रखा था।

Credit: Instagram

एक्सेसरीज का स्टाइल

कियारा ने हैवी एमरल्ड नेकलेस के साथ साथ मैचिंग ग्रीन एमरल्ड वाली बड़ी रिंग भी पहनी थी।

Credit: Instagram

शादी में भी

कियारा ने शादी वाले दिन भी पिंक लहंगे के साथ बेशकीमती जाम्बियन एमरल्ड वाला नेकलेस पहना।

Credit: Instagram

बन हेयर स्टाइल

गाउन और हैवी ज्वेलरी के साथ कियारा ने हल्के से मिडिल पार्टीशन के साथ टाइट नॉट बन बनाया था।

Credit: Instagram

टक्सीडो में सिद्धार्थ

मुंबई रिसेप्शन के लिए सिद्धार्थ ने कियारा के गाउन से मैच करता ब्लैक शिमर वाला क्लासिक टक्सीडो सूट पहना था।

Credit: Instagram

कियारा लगी बेहद खुश

नई नवेली दुल्हन कियारा ने पति संग जमकर पोज दिए। तस्वीरों में साफ है कि, कियारा इस नई शुरुआत से बेहद खुश हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Ex बॉयफ्रेंड के रिसेप्शन में साड़ी में पहुंचीं Alia, ग्लो के आगे कियारा भी FAIL

ऐसी और स्टोरीज देखें