Feb 13, 2023
By: मेधा चावलाबी टाउन के न्यूली वेडेड कपल कियारा और सिद्धार्थ ने कल शाम अपने सेलेब फ्रेंड्स के लिए खास रिसेप्शन पार्टी रखी थी। सिड और कियारा का मोनोक्रोम शेड का रिसेप्शन लुक, काफी क्लासी लग रहा था।
Credit: Instagram
मिसेज मल्होत्रा ने अपने मुंबई रिसेप्शन के लिए खास मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया ब्लैक एंड वाइट फिशटेल पैटर्न वाला गाउन पहना था।
Credit: Instagram
सिड-कियारा ने हाथों में हाथ डालकर बहुत ही रोमांटिक एंट्री मारी। दोनों की जोड़ी रिसेप्शन पार्टी में खूब जच रही थी।
Credit: Instagram
कियारा ने वेस्टर्न गाउन के साथ बहुत ही रॉयल लुक वाला ग्रीन एमरल्ड और वाइट डायमंड का लेयर्ड नेकलेस पहना था।
Credit: Instagram
कियारा ने साटन और वेलवेट वाले क्लासिक मोनोक्रोम गाउन के साथ नो इयररिंग्स वाला लुक रखा था।
Credit: Instagram
कियारा ने हैवी एमरल्ड नेकलेस के साथ साथ मैचिंग ग्रीन एमरल्ड वाली बड़ी रिंग भी पहनी थी।
Credit: Instagram
कियारा ने शादी वाले दिन भी पिंक लहंगे के साथ बेशकीमती जाम्बियन एमरल्ड वाला नेकलेस पहना।
Credit: Instagram
गाउन और हैवी ज्वेलरी के साथ कियारा ने हल्के से मिडिल पार्टीशन के साथ टाइट नॉट बन बनाया था।
Credit: Instagram
मुंबई रिसेप्शन के लिए सिद्धार्थ ने कियारा के गाउन से मैच करता ब्लैक शिमर वाला क्लासिक टक्सीडो सूट पहना था।
Credit: Instagram
नई नवेली दुल्हन कियारा ने पति संग जमकर पोज दिए। तस्वीरों में साफ है कि, कियारा इस नई शुरुआत से बेहद खुश हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स