Jan 19, 2024

गारंटी! आजमाएं ये आसान ट्रिक और 10 मिनट में पाएं फ्रिज की गंदी बदबू से छुटकारा

Srishti

गंदी बदबू

कई दिनों तक खाना स्टोर करके रखने, सब्जियों के खराब होने और खाना गिरने के बाद उसे साफ न करने की वजह से फ्रिज से गंदी बदबू आने लगती है।

Credit: canva

पानी से सफाई

इसे दूर करने के लिए हम उसे पानी से साफ कर देते हैं, लेकिन फ्रिज को साफ और स्मेल फ्री रखने के लिए सिर्फ इतना करना काफी नहीं है।

Credit: canva

बच्चों के लिए योगासन

आसान उपाय

अगर आपके भी फ्रिज का ऐसा ही हाल है तो हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान से उपाय लेकर आए हैं, जिससे न सिर्फ फ्रिज की गंदी बदबू जाएगी बल्कि फ्रिज साफ भी रहने लगेगा।

Credit: canva

बेकिंग सोडा

फ्रिज को साफ करते समय बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। थोड़ा सा बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर, सॉफ्ट कपड़े से फ्रिज की सफाई करें।

Credit: canva

आधा कटा नींबू

फ्रिज से बदबू को दूर करने के लिए बेहतर होगा कि आप इसके अंदर हमेशा आधा कटा हुआ नींबू पानी में डालकर रखें।

Credit: canva

नमक पानी

एक कटोरी पानी में नमक डालकर उसे थोड़ा सा गर्म कर लें। इसके बाद साफ कपड़े को पानी में डुबोकर उससे फ्रिज को अच्छी तरह साफ कर लें।

Credit: canva

संतरे का छिलका

फ्रिज की गंध को दूर करने के लिए आप संतरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। संतरे को छीलकर उससे छिलके को फ्रिज के अंदर रख दें।

Credit: canva

विनेगर

विनेगर के इस्तेमाल से भी आप फ्रिज में फैली गंदी बदबू को दूर कर सकते हैं। इसके लिए एक कप लें और उसे पूरा व्हाइट विनेगर से भरकर फ्रिज में रख दें।

Credit: canva

चारकोल

चारकोल सिर्फ चेहरे पर जमी गंदगी को ही दूर करने में कारगर नहीं, बल्कि इसे आप फ्रिज में फैली गंदी बदबू को दूर करने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इसके लिए एक बाउल में चारकोल डालें, फ्रिज को तापमान एकदम कम करके उसमें चारकोल वाला बाउल रखकर उसे तीन दिनों तक बंद रहने दें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: पत्नी को ऐसे खुश रखते हैं IPS मनोज शर्मा, खाने में बनाते हैं ये चीजें

Find out More