Jan 27, 2023

हल्दी के रंग में रंगे के.एल.राहुल-आथिया शेट्टी, शेयर की रोमांटिक फोटोज

Medha Chawla

शादी के बंधन में बंधे केएल राहुल-आथिया शेट्टी

टीम इंडिया के बल्लेबाज के.एल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध गए हैं।

Credit: Timesnow Hindi

हल्दी सेरेमनी के फोटोज

के.एल.राहुल और आथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी हल्दी सेरेमनी के फोटोज शेयर किए हैं।

Credit: Timesnow Hindi

कुर्ता फाड़ हल्दी

हल्दी सेरेमनी में के.एल.राहुल के दोस्तों ने उनके कपड़े फाड़ दिए।

Credit: Timesnow Hindi

पीच कलर की आउटफिट में आथिया शेट्टी

दुल्हन आथिया शेट्टी ने अपनी हल्दी सेरेमनी में पीच कलर का आउटफिट चुना। इसमें गोल्डन वर्क किया गया है।

Credit: Timesnow Hindi

कैप्शन में लिखा- सुख

केएल राहुल और आथिया शेट्टी दोनों ने ही सोशल मीडिया पर फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- सुख।

Credit: Timesnow Hindi

फैंस को पसंद आ रही है केमेस्ट्री

हल्दी सेरेमनी में कपल ने एक दूसरे के गाल में हल्दी लगाई। इस दौराना दोनों की केमेस्ट्री साफ नजर आ रही है।

Credit: Timesnow Hindi

फैंस दे रहे हैं बधाई

के.एल.राहुल और आथिया शेट्टी की इन फोटोज पर फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं।

Credit: Timesnow Hindi

भाई के गाल पर मली हल्दी

के.एल.राहुल और आथिया शेट्टी की शादी में घरवाले और कुछ करीबी ही शामिल हुए थे। आथिया फोटो में भाई अहान शेट्टी को मेहंदी लगा रही हैं।

Credit: Timesnow Hindi

शादी में मिले महंगे गिफ्ट्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूली वेड्स कपल को शादी में काफी महंगे गिफ्ट्स मिले हैं।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी ने दिए ये गुरु मंत्र, नहीं होगी एग्जाम की टेंशन