Jan 27, 2023
टीम इंडिया के बल्लेबाज के.एल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध गए हैं।
Credit: Timesnow Hindi
के.एल.राहुल और आथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी हल्दी सेरेमनी के फोटोज शेयर किए हैं।
Credit: Timesnow Hindi
हल्दी सेरेमनी में के.एल.राहुल के दोस्तों ने उनके कपड़े फाड़ दिए।
Credit: Timesnow Hindi
दुल्हन आथिया शेट्टी ने अपनी हल्दी सेरेमनी में पीच कलर का आउटफिट चुना। इसमें गोल्डन वर्क किया गया है।
Credit: Timesnow Hindi
केएल राहुल और आथिया शेट्टी दोनों ने ही सोशल मीडिया पर फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- सुख।
Credit: Timesnow Hindi
हल्दी सेरेमनी में कपल ने एक दूसरे के गाल में हल्दी लगाई। इस दौराना दोनों की केमेस्ट्री साफ नजर आ रही है।
Credit: Timesnow Hindi
के.एल.राहुल और आथिया शेट्टी की इन फोटोज पर फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं।
Credit: Timesnow Hindi
के.एल.राहुल और आथिया शेट्टी की शादी में घरवाले और कुछ करीबी ही शामिल हुए थे। आथिया फोटो में भाई अहान शेट्टी को मेहंदी लगा रही हैं।
Credit: Timesnow Hindi
रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूली वेड्स कपल को शादी में काफी महंगे गिफ्ट्स मिले हैं।
Credit: Timesnow Hindi
Thanks For Reading!
Find out More