Nov 30, 2024

जानिए कितने दिन में बदलना चाहिए टूथब्रश

Ritu raj

टूथब्रश का इस्तेमाल

दांतों की साफ सफाई के लिए हम सभी लोग टूथब्रश का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

पुराने ब्रश नहीं कर पाते सफाई

ये जब नए रहते हैं तो दांतों की अच्छी तरह सफाई करते हैं लेकिन जैसे ही ये पुराने और घिसे हुए हो जाते हैं तो दांतों के कोनों सफाई करना मुश्किल हो जाता है।

Credit: iStock

मुंह की बदबू का कारण

ऐसे में अगर दांतों की सही तरीके से सफाई ना हो तो मुंह से बदबू आने लगती है। साथ ही दांतों दांतों में सड़न, मसूड़ों का खराब होना और दांतों के पीलापन का भी कारण बन जाती है।

Credit: iStock

सालों साल चलाते हैं ब्रश

बहुत से लोग हैं जो एक ही ब्रश को सालों साल चलाते हैं।

Credit: iStock

नुकसान

लेकिन शायद आपको मालूम नहीं कि लंबे समय तक एक ही ब्रश को इस्तेमाल करने के कई नुक्सान होते हैं।

Credit: iStock

कीटाणुओं का खतरा

टूथब्रश को लंबे समय तक ना बदला जाए तो उसमें कीटाणु जम सकते हैं।

Credit: iStock

बदलते रहें टूथब्रश

टूथब्रश में खून,सलाइवा,मुंह की गंदगी आदि भी लग जाते हैं। ऐसे में समय समय पर इसे बदलते रहना चाहिए।

Credit: iStock

2 से 3 महीनों बदलें ब्रश

इसलिए टूथब्रश को 2 से 3 महीनों में बदल देना चाहिए।

Credit: iStock

खराब होने पर पहले बदले

अगर ये 2 महीने से पहले खराब हो जाए तो इसे पहले ही बदल लें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काजू बादाम या अखरोट, सबसे ज्यादा कौन सा ड्राई फ्रूट खाते हैं नेपाल के बहादुर लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें