पुराने हैं अंडे या सीधे आ रहे हैं मुर्गी फार्म से, जानिए अंडों की ताजगी जांचने की ट्रिक

Medha Chawla

Jan 2, 2025

अंडे की डिमांड

सर्दी हो या गर्मी अंडों की खपत में कोई कमी नहीं आती, लेकिन अंडे सब्जियों की तरह नहीं होते। इनके साथ समस्या ये है कि इसकी ताजगी देख कर नहीं पता चलती।

Credit: Canva

अंडे की ताजगी

हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने घर में रखे अंडों की ताजगी चेक कर सकते हैं।

Credit: Canva

गंध से

ये बेहद आसान तरीका है। बहुत ज्यादा पुराने या सड़े हुए अंडों से सल्फर जैसी बदबू आने लगती है। अगर अंडा काफी पुराना है तो बिना छिलकों के तोड़े, ऊपर से ही आपको इसकी गंध महसूस हो जाएगी।

Credit: Canva

अंडे की सफेदी

अंडे की सफेदी से भी इसकी ताजगी जांची जा सकती है। इसके लिए अंडे को किसी सपाट जगह पर तोड़कर ध्यान से इसकी सफेदी देखें। अगर ये पानी जैसा पतला हो चुका है, रंग साफ और बहता हुआ है, तो अंडे ने अपनी ताज़गी खो दी है।

Credit: Canva

फ्लोट टेस्ट

ये अंडे की ताजगी चेक करने का अच्छा तरीका है। इसके लिए एक कटोरी या गिलास में ठंडा पानी भरें, फिर अंडे को धीरे से पानी में डालें और अंडे की स्थिति का ध्यान से देखें।

Credit: Canva

ताजा अंडा

फ्लोट टेस्ट में अगर अंडा पानी में डूबता है और तले में सपाट पड़ा रहता है, तो इसका मतलब अंडा ताजा है।

Credit: Canva

थोड़ा पुराना अंडा

फ्लोट टेस्ट करने के दौरान अगर अंडा थोड़ा डूबता है लेकिन एक छोर पर पड़ा रहता है, तो अंडा कुछ सप्ताह पुराना है लेकिन अभी भी खाने लायक है।

Credit: Canva

तैरता अंडा

पानी में बहुत सावधानी से अंडा डालने पर अगर यह तैरता है तो इसका मतलब ये है कि अंडा बहुत पुराना है और इसे फेंक देना चाहिए।

Credit: Canva

क्यों काम का है ये टेस्ट

ये तरीका इसलिए कारगर होता है क्योंकि जैसे-जैसे अंडा पुराना होता जाता है, उसके अंदर की हवा की थैली बड़ी होती जाती है और ये पानी पर तैरने लगता है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूं ही नहीं बरसता धन, सर्दियों में सुबह उठते ही ये 6 काम जरूर करते हैं अमीर लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें