Mar 17, 2024
अवनि बागरोलालंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने शादी कर ली है। ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें बेशक ही बेहद खूबसूरत हैं।
Credit: Instagram
कृति ने शादी के लिए खास पेस्टल पिंक शेड का घेरदार लहंगा पहना था। वहीं कृति को कॉम्पलीमेंट करती पुलकित की मिंट ग्रीन शेरवानी भी कुछ कम नहीं लग रही थी।
Credit: Instagram
पेस्टल पिंक शेड के कृति के ब्राइडल लहंगे पर खास गोटा पत्ती, थ्रेड एम्ब्रॉयडरी और हल्का सा मिरर वर्क किया हुआ था।
Credit: Instagram
कृति के बड़ी बड़ी घेरदार कलियों वाले लहंगे पर चमकीला गोटा पत्ती वर्क और थ्रेड से फूलों की एम्ब्रॉयडरी की गई थी। डार्क पिंक से लेकर पेस्टल और गोल्डन रंगों के मिक्स वाला लहंगा बहुत शानदार लग रहा है।
Credit: Instagram
कृति ने लहंगा के साथ सिंपल छोटी स्लीव्स वाला पेस्टल पिंक गोटा वर्क ब्लाउज पहना था। यू शेप की नेकलाइन और हल्के पर्ल बीड्स की टैसल कमाल लग रही थी।
Credit: Instagram
लहंगे के साथ कृति ने दो ओढनी कैरी की थी। Vail जैसी ये ओढनी बहुत ही प्यारी लग रही है, जिसपर खास गोल्डन और रंगीन फूलों की एम्ब्रॉयडरी और जरी थी।
Credit: Instagram
लहंगा ब्लाउज के साथ कृति ने एक दुपट्टा सिर्फ पीछे से कैरी किया था। वहीं दूसरा ऑर्गेंजा सिल्क का गुलाबी दुपट्टा आगे से पिन अप किया था।
Credit: Instagram
बेहद खूबसूरत लहंगे के आगे कृति की ज्वेलरी थोड़ी सी फीकी लगी। गोल्डन कुंदन की नथ, चोकर और मांगटीका आलिया की वेडिंग ज्वेलरी से काफी मैच कर रहा था।
Credit: Instagram
कृती के लंबे लटकन वाले गोल्डन कलीरे और ट्रेडिशनल लाल-सफेद चूड़ा का डिजाइन तो काफी जम रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स