Mar 28, 2024
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अब इन दोनों के शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं।
Credit: instagram
यूं तो सबको पता है कि कृति ने शादी में अपनी सास की पसंद का लहंगा पहना था लेकिन अब उनकी खूबसूरत ज्वेलरी और दुपट्टे का राज भी खुल गया है।
Credit: instagram
हाल ही में कृति ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने चूड़ा सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं इन फोटोज के कैप्शन में उन्होंने एक इमोशनल खुलासा भी किया है।
Credit: instagram
कृति इन तस्वीरों में हरे रंग की साड़ी के साथ सोने का हार और गुलाबी रंग के दुपट्टे में काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। इन हार का कनेक्शन कृति की नानी से है।
Credit: instagram
दरअसल, पुलकित की दुल्हनिया यानी कृति ने चूड़ा सेरेमनी पर अपनी नानी मां का हार और मां की शादी का दुपट्टा पहना था।
Credit: instagram
कृति ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में भी लिखा कि उन्हें पता था कि अपनी शादी में नानी का हार और मां का दुपट्टा जरूर पहनेंगी। ये उनके बचपन का सपना था।
Credit: instagram
चूड़ा के साथ-साथ कृति ने अपने कलीके की तस्वीर भी शेयर की है। कृति के कलीरे में लिखा है- तुम मुझसे शादी करोगी।
Credit: instagram
बता दें कि कृति ने कैप्शन में ये भी साफ लिखा है कि लाल चूड़ा और पारंपरिक कलीके पहनना ही उनकी पहली पसंद थी और जिस किसी ने भी उनके फैसले को बदलने के लिए उन्हें समझाने की कोशिश की वो नाकामयाब रहे।
Credit: instagram
कृति ने सिर्फ अपनी मां और नानी ही नहीं, दिवंगत सास की इच्छा का भी पूरा ध्यान रखा है। शादी के दिन उन्होंने जो ब्राइडल लहंगा कैरी किया था वो पुलकित सम्राट की मां का फेवरेट कलर था और वो अपनी बहू की ऐसे ही लहंगे में देखना चाहती थीं।
Credit: instagram
Thanks For Reading!