Dec 27, 2023
अंधेरे से लड़ने का मन बना लिया जाए तो एक जुगनू ही काफी है।
Credit: instagram
स्वार्थी होना जरूरी है, पर अपने लिए।
Credit: instagram
उम्मीदें हमेशा बड़ी रखनी चाहिए, पर उनमें लालच नहीं होना चाहिए।
Credit: instagram
मेरे लहजे में जी हुजूर न था, इससे ज्यादा मेरा कसूर न था।
Credit: instagram
कुछ लोग बड़े दिखते हैं, पर होते नहीं हैं।
Credit: instagram
मैं तो झोंका हूं हवाओं का उड़ा ले जाऊंगा,जागती रहना तुझे तुझसे चुरा ले जाऊंगा।
Credit: instagram
जब भी मुंह ढक लेता हूं तेरे जुल्फों की छांव में कितने गीत ऊतर आते हैं मेरे मन के घाओ में।
Credit: instagram
युद्ध में गुणगान उसका होता है, जो स्वंय के दम पर युद्ध लड़ता है। इसमें फर्क नहीं पड़ता कि वह हारता है या जीतता।
Credit: instagram
वो जो खुद में से कम निकलते हैं,उनके जहनों में बम निकलते हैं,आप में कौन-कौन रहता है,हम में तो सिर्फ हम निकलते हैं।
Credit: instagram
Thanks For Reading!