पैसे बचाने को ट्रक में सफर करते थे कुमार विश्वास, आज करते हैं 55 लाख की एसयूवी की सवारी

कुलदीप राघव

Aug 11, 2023

पैसे बचाने को करते थे ये काम

देश के सबसे महंगे कवि डॉ. कुमार विश्वास करियर के शुरुआती दिनों में पैसे बचाने के लिए ट्रक में सफर करते थे।

Credit: Instagram

Kumar Vishwas Quotes

इस कविता से छा गए कुमार

10 फरवरी, 1970 को पिलखुवा में जन्मे कुमार विश्वास की कविता कोई दीवाना कहता है... लोकप्रिय हुई और वह छा गए।

Credit: Instagram

कुमार विश्वास प्रॉपर्टी

कुमार विश्वास के पास गाजियाबाद के वसुंधरा में फ्लैट है, जिसकी कीमत 90 लाख रुपये है। इसके अलावा करीब 12 लाख रुपये के दो फ्लैट हैं। वहीं उनके पास केवी कुटीर है।

Credit: Instagram

जीते हैं सेलिब्रिटी वाली लाइफ

आज कुमार विश्वास एक सेलिब्रिटी की लाइफ जीते हैं। लग्जरी लाइफस्टाइल, आलीशान घर, करोड़ों की नेटवर्थ सब उन्होंने अपने दम पर बनाई है।

Credit: Instagram

कुमार विश्वास कार कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुमार विश्वास के कार कलेक्शन में टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा और टाटा एरिया शामिल है।

Credit: Instagram

नहीं हैं परिचय के मोहताज

हिंदी के सबसे मशहूर कवियों में से एक कुमार विश्वास किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कवि बनने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी।

Credit: Instagram

ऐसा है परिवार

कुमार विश्वास ने प्रोफेसर मंजू शर्मा से शादी की थी। वह दो बेटियों अग्रता और कुहू के पिता हैं। उनका परिवार बेहद लग्जरी लाइफ जीता है।

Credit: Instagram

विदेश में बेटियां

कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता ने इंग्लैंड से पढ़ाई की है। उन्होंने University of Warwick - Warwick Business School से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की है।

Credit: Instagram

बेटियों का जलवा

कुमार की छोटी बेटी कुहू ने लंदन के किंग्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। उन्होंने यहां से प्रथम श्रेणी में साइकोलॉजी में बीएससी किया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IAS और IPS को काफी ज्यादा पंसद है ये मिठाई, नाम सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

ऐसी और स्टोरीज देखें