Dec 25, 2024

आखिर क्या होता है इश्क, कुमार विश्वास का जवाब जीत लेगा दिल

Suneet Singh

कुमार विश्वास देश के मशहूर कवि हैं। युवाओं के बीच वह काफी लोकप्रिय हैं।

Credit: facebook

इन दिनों वह कथित तौर पर सोनाक्षी सिन्हा पर विवादित बयान देकर चर्चा में हैं।

Credit: facebook

सोशल मीडिया में कुमार विश्वास

कुमार विश्वास सोशल मीडिया में भी अकसर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Credit: facebook

इश्क क्या होता है

इस वीडियो में कुमार विश्वास बता रहे हैं कि इश्क क्या होता है। उनके इस क्लिप को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Credit: facebook

कुमार विश्वास ने कहा कि इश्क ऐसी चीज है जो इंसान को बेहतर बनाती है।

Credit: facebook

कुमार विश्वास कहते हैं कि अगर आप प्रेम करते हैं तो आप जैसे हैं उससे बेहतर हो जाएंगे।

Credit: facebook

कमाल प्रेम का

बकौल कुमार विश्वास यह कमाल सिर्फ प्रेम ही कर सकता है। दुनिया की कोई क्रीम या ब्रांड ऐसा नहीं कर सकती।

Credit: facebook

वह कहते हैं कि अपने को परे रखकर दूसरे को आगे रखने की कला ये प्रेम सिखाता है।

Credit: facebook

प्रेम और कुमार विश्वास

बता दें कि कुमार विश्वास ने भी प्रेम विवाह ही किया है। उनकी प्रेम कविताएं खूब सुनी जाती हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: हीरा-पन्ना छोड़ अब ऐसे झुमके पहन रहीं हसीनाएं, हर झलक में टपकती है रईसी

Find out More