Feb 10, 2023
डॉ. कुमार विश्वास देश के सबसे प्रख्यात, लोकप्रिय और महंगे कविओं में शुमार हैं। उनकी रचनाएं युवा दिलों के लिए लव एंथम से कम नहीं हैं।
Credit: Facebook
10 फरवरी को कुमार विश्वास अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अपने प्रिय कवि के बारे में उनके फैंस काफी कुछ जानना चाहते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं उनके परिवार के बारे में।
Credit: Facebook
हिंदी को भारत विश्व तक पुनः स्थापित करने वाले कुमार विश्वास के कविता के मंचन, वाचन, गायन के साथ साथ वकतृत्व प्रतिभा के भी धनी हैं। मंच संचालन, गायन, काव्य वाचन, पाठन, लेखन आदि सब विधाओं में निपुण कुमार विश्वास हिंदी के प्राध्यापक भी रह चुके हैं।
Credit: Facebook
उनके पिता डॉ चन्द्रपाल शर्मा, आर एस एस डिग्री कॉलेज (चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से सम्बद्ध), पिलखुआ में प्रवक्ता रहे। उनकी माता रमा शर्मा गृहिणी हैं। वे चार भाईयों और एक बहन में सबसे छोटे हैं। कुमार विश्वास की पत्नी का नाम मंजू शर्मा है।
Credit: Facebook
कुमार विश्वास ने 1994 में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ राजस्थान के एक कॉलेज में हिंदी प्रोफेसर के रुप में नौकरी शुरु कर दी थी, जहां उनकी मुलाकात मंजू शर्मा से हुई। वह भी उसी कॉलेज में लेक्चरर थीं।
Credit: Facebook
कुमार विश्वास दो बेटियों के पिता हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा है।
Credit: Facebook
अग्रता ने यूनाइडेट किंगडम के Warwick Business School और School of art & Design Nottingham से शिक्षा ली है। वहीं उनकी छोटी बेटी का नाम कुहू है।
Credit: Facebook
अग्रता बेहद खूबसूरत हैं। अपनी अदाओं और लुक से वह बॉलीवुड अदाकाराओं को भी मात देती हैं।
Credit: Facebook
कुमार विश्वास को श्रृंगार रस का कवि माना जाता है। उनके द्वारा लिखा काव्य संग्रह 'कोई दीवाना कहता है' युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय रहा।
Credit: Facebook
Thanks For Reading!