काली साड़ी में लगेंगी तिल-गुड़ सी मीठी, मकर संक्रांति पर यूं पहन जीत लें पिया जी का दिल

Jan 13, 2025

Avni Bagrola

काले रंग की ये बनारसी सिल्क की साड़ी मकर संक्रांति पर शानदार रहेगी।

Credit: Instagram

लखनवी पर्ल वाली ये ट्रांसपेरेंट साड़ी और स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज का कॉम्बिनेशन भी गजब है।

Credit: Instagram

पैठणी सिल्क की ये काली साड़ी भी शानदार है, गोल डोरी बैक ब्लाउज का लुक भी गजब है।

Credit: Instagram

ब्लैक वेलवेट साड़ी का लुक भी बहुत रॉयल लगता है।

Credit: Instagram

जॉर्जेट की ये काली साड़ी का लुक भी कमाल है। फुल स्लीव्स बोट नेक ब्लाउज भी ट्राई करें।

Credit: Instagram

मकर संक्रांति पर ये काली नेट वाली साड़ी भी गजब लगेगी, ये स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज भी अच्छा है

Credit: Instagram

पर्ल वर्क की ये लहरिया काली साड़ी और ट्यूब कॉर्सेट ब्लाउज भी कातिल है।

Credit: Instagram

ये वाली बनारसी सिल्क साड़ी और ऑफ शोल्डर वेलवेट ब्लाउज की जोड़ी भी गजब है।

Credit: Instagram

सीक्वेन की ये ब्लैक साड़ी और हॉल्टर नेक ब्लाउज भी ट्रेंडी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिलेंडर में कितनी बची है गैस, इस आसान ट्रिक से करें पता

ऐसी और स्टोरीज देखें