छप्पर फाड़ डिमांड में है अंबानी बहुओं के ये ब्लाउज.. तीसरा वाला तो है सावन के लिए बेस्ट

Jul 15, 2024

Avni Bagrola

अनंत राधिका की शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अंबानी लेडीज ने गजब डिजाइन की साड़ी-ब्लाउज फ्लॉन्ट किए हैं। देखें लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन जो आप शादियों से लेकर सावन तक में वियर कर सकती हैं।

Credit: Instagram

फुट-फुटकर रोए मुकेश अंबानी?

बो पर्ल ब्लाउज

श्लोका मेहता का ये बो पर्ल वर्क वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज इन दिनों खूब फैशन में है।

Credit: Instagram

Radhika Merchant Reception look

मल्टीकलर ब्लाउज

सावन के लिए श्लोका का ये मल्टीकलर थ्रेड वर्क का ब्लाउज एकदम ही बेस्ट है। टैसल लटकन के साथ इस ब्लाउज पर डोरी बैक कमाल लगेगी।

Credit: Instagram

सिल्क बनारसी ब्लाउज

बनारसी सिल्क फैब्रिक का ये वाइट आइवरी ब्लाउज ईशा अंबानी पर कमाल लग रहा है। स्वीटहार्ट नेक का ब्लाउज अपने आप में ही सुपरहिट है।

Credit: Instagram

फ्लोरल ब्लाउज

गोल गले वाला ये फ्लोरल थ्रेड वर्क स्लीव्स का ब्लाउज भी ईशा पर गजब लग रहा है। सिंपल साड़ी पर भी ऐसा ब्लाउज स्टाइल किया जा सकता है।

Credit: Instagram

पॉम पॉम ब्लाउज

सावन में शानदार लुक के लिए नीता जी का ये लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन गजब है। पॉम पॉम पैटर्न का ये छोटी स्लीव्स वाला ब्लाउज और जालीदार बैक अपने आप में ही गजब है।

Credit: Instagram

जरी वर्क ब्लाउज

हैवी स्टोन, जरी वर्क का ये ब्लाउज खूब ट्रेंड में है।

Credit: Instagram

सिल्क ब्लाउज

बहुत ही ज्यादा सिंपल लुक वाला ये लहरिया सिल्क ब्लाउज भी सावन की साड़ी संग अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

गोटा मिरर ब्लाउज

जालीदार पैटर्न का ये गोटा पत्ती और मिरर वर्क का मल्टीकलर ब्लाउज बेहद खूबसूरत है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Mukesh Ambani: बनना है मुकेश अंबानी जैसा दौलतमंद, तो जीवन में उतार लें उनकी ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें